वायरलेस न्यूज़ की खबर सच साबित हुआ- बिलासपुर में सेंट्रल जीएसटी का छापा, इनके टीम का एक ब्यापारी हुआ सतर्क 3 दिन से कागजात को अज्ञात स्थान रवाना किया

यह वह ब्यापारी का निवास है जिनको जीएसटी छापे की खबर लीक होने पर सक्रिय हो कागजात को बड़ी बड़ी गाड़ियों में भरकर अज्ञात स्थान की ओर रवाना किया?

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) शहर के दिग्गज ब्यापारी देवीदास वाधवानी और भारत होजियरी के निवास और संस्थानों में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापा मारा है , इस आशय की खबर डेढ़ हप्ता पूर्व ही “वायरलेस न्यूज़ ” ने खबर प्रकाशित की थी कि बहुत जल्द बिलासपुर के कुछ ब्यापारियों के ठिकानों में छापा पड़ेंगे ? वो आज सच साबित हो गए है।


सेंट्रल जीएसटी को यहां बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी संम्बधित कागजात बरामद करने की खबर है, लेकिन अभी भी जीएसटी वालों को इन्ही लोगों की एक टीम सदस्य 27 खोली निवासी के निवास में भी छापे की कार्यवाही की जानी थी जो छापे की खबर 3 दिन पूर्व ही पता होने के चलते बड़ी बड़ी गाडियो में सूटकेसों में भरकर अज्ञात स्थान के लिए रवाना किए जाने के पुख्ता प्रमाण है ।


3 दिन से उक्त ब्यापारी मकान से अंदर बाहर होते मोबाइल पर लगातार बात करते देखे गए है , जिनका संम्बंध उपरोक्त दोनों ब्यापारीयों 100 प्रतिशत है इनको भी सेंट्रल जीएसटी को राडार में लेनी चाहिए। और ड्राइवर से कड़ी पूछताछ करने पर निसन्देह बड़ी खबर उजागर होंगे।
उपरोक्त तीन ब्यापारीयों का संम्बंध बिलासपुर की बड़ी बड़ी प्रॉपर्टी की डील में हाथ रहा है।
सबसे विवादस्पद लिंक रोड स्थित बलराज पेट्रोल पंप की जबदस्ती की गई डील इसका उदाहरण है।