रेसुब ने पोस्ट में लगाया हेल्थ केम्प रेसुब अनूपपुर प्रभारी की सक्रियता से पोस्ट के 41 जवानों का हुआ हेल्थ चेकअप

अनूपपुर। (वायरलेस न्यूज) रेसुब अनूपपुर के पोस्ट प्रभारी की सक्रियता से उन्होंने अपने जवानों और पोस्ट के सभी अधिकारियों का 7 जनवरी को एक मेगा हेल्थ चेकअप केम्प करवाकर उनके हेल्थ के प्रति उनको कितना जागरूक रहना है । उनका सभी बीमारियों का चेकअप करवाया गया । अनूपपुर रेसुब पोस्ट प्रभारी निरीक्षक महादेव लाल यादव ने मीडिया को बताया कि दिनांक 7.2.23 को श्रीमान प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमिया नंदन सिन्हा के निर्देशन एवं श्रीमान वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त दिनेश सिंह तोमर बिलासपुर के मार्गदर्शन में पोस्ट प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ अनुपपुर एम एल यादव के द्वारा डीएमओ एसईसीआर शहडोल से निवेदन कर जवानों के लिए हेल्थ चेकअप कैंप आरपीएफ थाना अनुपपुर में आयोजित किया गया जिसमे डीएमओ एसईसीआर शहडोल डॉक्टर वर्षा नवल अपने मातहत मेडिकल स्टॉफ के साथ मय ईसीजी मशीन ईसीजी,शुगर टेस्ट, बीपी टेस्ट, बीएमआई कुल 41 आरपीएफ जवानों का टेस्ट किया गया है। जवानों को हेल्थ केयर टिप्स दिए गए तथा जिनका बीपी शुगर लेवल ज्यादा है उनको मेडिसिन देते हुए रेगुलर मेडिसिन खाने एवं समय समय पर चैक अप करवाते रहने की सलाह दी गई।