बिलासपुर (वायरलेस न्यूज)
मनीष दत्त सम्मान 2023 इस वर्ष देश विदेश के महान गायक भजन ग़ज़ल सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा जी एवं काव्य भारती सम्मान जाने माने फ़िल्म अभिनेता आशित चटर्जी एवं जाने माने निर्देशक अनिल दुबे को दिया जा रहा है। पद्मश्री अनूप जलोटा जी ने यह सम्मान स्वीकार कर इस सम्मान का मान बढ़ाया है, हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते है।
उक्त जानकारी देते हुए काव्य भारती कला एवं संगीत मंडल के अध्यक्ष श्री चंद्र प्रकाश बाजपेयी पूर्व विधायक ने बतलाया की इस बार काव्य भारती सम्मान ऐसे दो महान विभूतियों को दिया जा रहा है जिन्होंने अभिनय एवं निर्देशन के क्षेत्र में अपना परचम देश विदेश में लहराया है।
हिंदी फिल्म और वेब सीरीज के जाने माने फ़िल्म अभिनेता आशित चटर्जी द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेन्टरी फिल्म “दी जर्नी ऑफ़ ए जीनियस -मनीष दत्त” का प्रदर्शन किया जायेगा। यह कार्यक्रम 21 फ़रवरी दिन मंगलवार शाम 6 बजे स्व लखीराम अग्रवाल सभागार में सम्पन्न होगा। इस फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर अनिल दुबे जी है और फिल्म में बैकग्राउंड म्यूजिक एवं दादा के कम्पोजीशन में स्वर श्री अर्णव चटर्जी ने दिया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव अध्यक्ष संस्कृति पर्यटन मण्डल छग शासन,अध्यक्षता रामशरण यादव महापौर एवं विशिष्ट अतिथि अभय नारायण राय उपाध्यक्ष अरपा विकास प्राधिकरण रहेंगे ।
श्री बाजपेयी ने बतलाया मनीष दत्त सम्मान 2016 में ए स्क्वायर एंटरटेनमेंट द्वारा प्रारम्भ किया गया था । काव्य भारती कला संगीत मण्डल परिवार को यह जानकारी देते हुए बेहद ख़ुशी है की इस वर्ष 2023 से काव्य भारती सम्मान का प्रारम्भ करने जा रहे है।
ज्ञात हो दादा के रहते यह सम्मान पूर्व में विख्यात संगीत निर्देशक श्री विनोद श्रीवास्तव जी, साहित्यकार रंगकर्मी डॉ विजय सिन्हा जी एवं गीतकार श्री विमल दत्त जी को दिया जा चूका है। इस बार दादा के प्रिय शिष्य श्री आशित चटर्जी यह पुरस्कार धारण करने मुंबई से श्री अनिल दुबे जी के साथ पधार गये है । आशित चटर्जी ने फिल्म “रोमियो अकबर वालटर”, वेब सीरीज “द एम्पायर”, “कार्टेल”, “कर्म युद्ध”, “मत्स्य कांड”, “भ्रम” जैसे कई फिल्म और सीरीज में बहेतरीन किरदार निभाए है। श्री अनिल दुबे बहु चर्चित टीवी सीरियल “चिड़ियाघर”, “लापतागंज”. “साबुत” जैसे कई सीरियल डायरेक्ट कर चुके है। और आप दोनों ही रंगमंच से जुड़े रहे कई वर्षो से एवं अलग अलग जगहों से सम्मान प्राप्त कर चुके है ।
कार्यक्रम संयोजक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी,डॉक्टर विजय सिन्हा,डॉक्टर अजय श्रीवास्तव ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में नगर के सभी प्रबुद्ध कला प्रेमियों को आयोजन में पधारने का अनुरोध किया है ।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत