गुंगे बहरे नाबालिक बच्चे को फिरौती के लिए अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार।
बिलासपुर। वायरलेस न्यूज। बिलासपुर की पचपेड़ी थाना की पुलिस ने एक गूंगे बहरे बालक का अपहरण करने वाले एक युवक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
बिलासपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 04 अक्टूबर 2023 को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04.10:2023 के इसका बड़ा लड़का रितिक कुमार उम्र 9 साल का जो गुंगा बहरा है बोल नही सकता वह खेलने के लिये बाहर निकला उसके बाद घर वापस नही आया आस पास एवं गांव मे पता तलाश किया नही मिला इसके लड़का रितिक कुमार बंजारे को कोई व्यक्ति बहला फुसला कर कहीं ले गया है पूर्व में गांव के – दिनबंधु उर्फ झकल्ला से इसका विवाद हुआ था इसे शंका है कि इसके लड़का को दिनबंधु ले गया होगा। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना पचपेडी में अपराध 335/ 23 धारा 363 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिषेक महेश्वरी के दिशा निर्देश पर व अनुविभागीय पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन पर पचपेडी पुलिस टीम के द्वारा संदेही / आरोपी दीनबंधु उर्फ इकल्ला के घर तत्काल दाबिश दी गई आरोपी दीनबंधु के कब्जे से उसके घर चिगराजपारा बिलसपुर से अपहृत बालक रितिक बंजारे को बरामद किया गया, आरोपी दीनबंधु से मनौवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई पूछताछ में आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार कर बताया की उसके पिता की हत्या समारू राम बंजारे ने कई साल पहले किया था जिससे आरोपी दीनबंधु का बचपन और जवानी गरीबी में गुजरी है समारू जेल से छुड़ने के बाद अपने परिवार के साथ से मजे से रह रहा था जिससे बदला लेने के लिए आरोपी दीनबंधु द्वारा समारू राम बंजारे के लड़के रितिक जो गुंगा बहरा है उसको अगवा कर समारू से 7-8 लाख रूपये फिरौती मांगने का प्लान बनाया और अपने प्लान के अनुसार दिनांक 04.10.2023 को ग्राम लोहर्सी से समारू के लड़के रितिक को अपहरण कर चिगराजपारा बिलासपुर ले गया था और फिरौती की रकम मांगने हेतु समारू राम बंजारे से संपर्क करने का प्रयास कर रहा था। आरोपी से अपराध में प्रयुक्त एक्टीवा वाहन जप्त किया गया । अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्दनामा किया गया है। आरोपी दीनबंधु ऊर्फ झकल्ला पिता बावरीलाल बंजारे उम्र 48 वर्ष साकिन लोहर्सी थाना पचपेडी हाल मुकाम चिंगराजपारा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर को दिनांक 05.10.2023 को गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर केन्द्रीय जेल बिलासपुर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, स. उ .नि.मानिक लाल लहरे , शिव कुमार साहू आरक्षक रघुनाथ रेड्डी विशेष योगदान रहा ।
Author Profile
Latest entries
Uncategorized2025.12.21केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू द्वारा एनटीपीसी सीपत के 6.25 करोड़ रु. के सीएसआर कार्यों का किया उद्घाटन एवं भूमिपूजन*
Uncategorized2025.12.21संत माता अद्दी अम्मा की मासिक वर्सी हर्षोल्लाह से मनाई गई
Uncategorized2025.12.21वन विकास निगम के अध्यक्ष राम सेवक पैकरा करगी मंडल में कार्यकर्ता संपर्क अभियान के लिए पहुंचे
बिलासपुर2025.12.20वन्दे मातरम् मित्र मंडल का पथ संचलन


