*रायगढ़* । दिनांक 28/11/2021 को धरमजयगढ़ में रहने वाले मदनलाल गोयल द्वारा थाना धरमजयगढ़ में अज्ञात कॉलर द्वारा कॉल कर बैंक खोते से 9.50 लाख रूपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । रिपोर्टकर्ता बताया कि धरमजयगढ़ में गोयल रेडीमेड के नाम से फर्म है, इस फर्म के लिए धर्मजयगढ़ एसबीआई शाखा से करंट अकाउंट खोला गया है । दिनांक 25/11/2021 को इनका छोटा पुत्र अनुज गोयल बैंक जाकर यूनो एप का यूजरनेम और पासवर्ड बैंक के कर्मचारी से प्राप्त करके दुकान आया और यूनो एप में दूसरे व्यापारी के खाते में रूपये डालने का प्रयास किया । तब उस व्यापारी का अकाउंट नंबर ऐड नहीं हुआ जिस पर अनुज गोयल गूगल पर कस्टमर केयर का नम्बर सर्च कर कॉल किया । कुछ देर बाद अननोन नंबर से इनके मोबाइल पर कॉल आया उसने कहा कि कस्टमर केयर पर कॉल किये थे क्या जानकारी चाहिये, तब इन्होंने यूनो पर अकाउंट नंबर ऐड करने के संबंध में पूछताछ किये । अज्ञात कॉलर द्वारा बैंक से जुड़े रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मांगा और एप डाउनलोड करने बोला और OTP पूछा । इसी दौरान मदन गोयल के SBI खाते से ₹4,50,000 उसके बाद ₹5,00,000 बैंक खाते से आहरण होने का मैसेज आया, मदन गोयल तत्काल थाने और बैंक में सूचना देकर खाता को होल्ड कराया गया है । उन्होंने बताया कि इनके द्वारा किसी प्रकार के रकम का आहरण नहीं किया गया है ,किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ₹9,50,000 की ऑनलाइन ठगी की गई है । थाना धर्मजयगढ़ में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 420 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
Author Profile

Latest entries
बिलासपुर2025.05.23बिलासपुर में ₹2 करोड़ से अधिक की लागत से होंगे बहुआयामी विकास कार्य* नगर विधायक अमर अग्रवाल के प्रयासों से
Uncategorized2025.05.23जवानों के बुलंद हौसलों से मिटेगा नक्सलवाद का कलंक: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय* *मुख्यमंत्री श्री साय ने बासिंग स्थित बीएसएफ कैम्प पहुंचकर की जवानों की हौसला अफजाई* *कहा- फोर्स के अदम्य साहस और शौर्य को नमन*
बिलासपुर2025.05.23* बिलासपुर नगर निगम में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना*
Uncategorized2025.05.23दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल क्षेत्राधिकार के माननीय सांसदों के साथ महाप्रबंधक की बैठक सम्पन्न”*बैठक में तोखन साहू, सांसद बिलासपुर एवं राज्यमंत्री आवास एवं शहरी मंत्रालय के अलावा डॉ.श्रीमती ज्योत्सना महंत,श्रीमती कमलेश जांगड़े, प्रदीप पुरोहित,श्री चिंतामणि महाराज सांसद उपस्थित रहे