रायपुर (वायरलेस न्यूज़) ।आरपीएफ रायपुर की विशेष टीम ने गोंदिया जीआरपी थाना से मिली सूचना पर पोस्ट प्रभारी के नेतृव में एक मोबाइल चोर हजारों रुपये का एक नग मोबाइल के साथ पकड़ने में अहम कामयाबी हासिल की है ।
इस संबन्ध में आरपीएफ पोस्ट रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार रेसुब पोस्ट प्रभारी एम के मुखर्जी, मंडल टास्क टीम प्रभारी सनातन थानापति, प्र आ व्ही सी बंजारे, प्रआ एचएस सोलंकी और प्र आ यू के तिवारी रेसुब पोस्ट रायपुर के साथ दिनाँक 17.12.21 को जीआरपी गोंदिया के द्वारा फोन के माध्यम से सूचना मिला कि गाड़ी संख्या 12130 आजादहिंद एक्सप्रेस में एक मोबाइल चोरी का आरोपी बैठकर जा रहा है जो बिलासपुर से निकल गई है तथा रायपुर में उतरकर बाई रोड फरार हो सकता है जिसके विरूद्ध मोबाइल चोरी का मामला जीआरपी थाना गोंदिया में दर्ज है की सूचना पर टीम के साथ उक्त गाड़ी को रायपुर रेलवे स्टेशन में कोच के अंदर आरोपी की खोजबीन किये जो डी-1के बर्थ न 42 पर मिला पुछने पर अपना नाम-वीर सिंह वर्मा, पिता-शिवशंकर, उम्र 26, निवासी- हाउस न.494,सतनाम नगर, वार्ड न 09 अमेरी, थाना-सकरी, जिला-बिलासपुर (छ ग) का रहने वाला बताया और उसके पास से एक एमआई कंपनी का मोबाइल मॉडल रेडमी नोट 6 प्रो कीमत 10,800 रुपया का चोरित संपति मिला उक्त संबंध में एक यात्री जिसका नाम मोहन लाल राठौड़ उम्र 62 साल निवासी अवनी एवेन्यू कॉलोनी, दलदल सिवनी थाना पंडरी मोवा जिला रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा गाड़ी संख्या 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के B/2 , 41,42 में अपने पत्नी सहित ग्वालियर से रायपुर तक सफर के दौरान दिनांक 20.07.19 को सुबह 05.00 बजे तुमसररोड के पास पर्स के अंदर से एक एमआई कंपनी का मोबाइल रेडमी नोट 6 प्रो व घरेलू सामान की चोरी की रिपोर्ट जीआरपी थाना रायपुर को किया जिस पर जीआरपी थाना रायपुर द्वारा अपराध क्रमांक 0/96/2019 दिनांक 20.07.19 धारा 379 कायम कर डायरी जीआरपी गोंदिया को ट्रान्सफर किया गया था जिसे पकड़कर चोरित सम्पत्ति सहित जीआरपी गोंदिया के सहायक उपनिरीक्षक अशोक यादव, आरक्षक ओम प्रकाश सलोटे उनके टीम को आरपीएफ पोस्ट रायपुर में सही सलामत सुपुर्द किया गया जीआरपी थाना गोंदिया अपराध क्र. 336/21 धारा 379 आईपीसी दिनांक 03.08.2019 में संलग्न किया किया गया ।