● रायगढ़ रेल्वे स्टेशन पर उतरे श्रमिकों के चेहरे में आई मुस्कान, थाना प्रभारी सरिया पुष्प गुच्छ देकर किये स्वागत
अधिक मजदूरी का प्रलोभन देकर लेबर कॉन्ट्रेक्टर लगाया गया था शक्कर कारखाने में मजदूरी
शक्कर कारखाने में दी जा रही थी कम मजदूरी, विरोध पर श्रमिकों को किया जा रहा था प्रताडित…. *रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) जिले के सरिया थानाक्षेत्र के ग्राम सांकरा के 13 ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी देखते ही बनती थी, जब वे नव वर्ष में अपनों से अपनों से मिले । सभी 13 ग्रामीण पिछले एक माह से महाराष्ट्र के सतारा में शक्कर कारखाने में बंधक बनाये गये थे । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिषेक मीना की संजीदगी एवं उनके मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल की त्वरित कार्रवाई से श्रमिकों को रायगढ़ लाया जा सका । थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल बताये कि गत दिनों ग्राम सांकरा के कुछ ग्रामीण थाना आकर बताये कि गांव के 13 महिला, पुरूष को सतारा (महाराष्ट्र) में एक ठेकेदार द्वारा बंधक बनाया गया है । गन्ना फैक्टरी में ग्रामीणों को अधिक मजदूरी दिलाने का प्रलोभन देकर ले गया था, जहां कम मजदूरी देकर उन्हें प्रताडित किया जा रहा है । मामले का गंभीरतापूर्वक लेते हुए उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा पुलिस अधीक्षक को अवगत कराये जिनके मार्गदर्शन पर जिला सतारा के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर रायगढ़ के ग्रामीणों को बंधक बनाये जाने की जानकारी दी गई । एसपी अभिषेक मीना द्वारा सतारा के पुलिस अधीक्षक से चर्चा किये जिसके बाद सतारा कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित शक्कर कारखाने से श्रमिकों को छुड़वाया गया जिसके बाद श्रम विभाग एवं थाना सरिया की एक संयुक्त टीम बनाकर सतारा भेजा गया । आज सभी श्रमिक ट्रेन से रायगढ़ स्टेशन पर उतरे जिनका रेल्वे स्टेशन पर थाना प्रभारी सरिया द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया । घर वापस लौटे श्रमिकों के चेहरे पर काफी दिनों बाद अपनों से मिलने की खुशी उनके मुस्कान से देखी जा सकती थी, वे सभी पुलिस को धन्यवाद दे रहे थे । थाना प्रभारी सरिया सभी को ग्राम सांकरा उनके घर तक पहुंचाने वाहन की व्यवस्था किये थे । थाना प्रभारी बताये कि संबंधित लेबर कॉन्ट्रेक्टर के विरूद्ध विधि अनुरूप कार्रवाई क
ी जावेगी ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप