कोतरारोड समपार फाटक को ट्रक से ठोकर तोड़ने वाले चालक को हुई जेल

रायगढ़। तमनार से कोयला भरकर जा रही ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक 4जनवरी को कोतरारोड समपार फाटक को ठोकर मारकर छतिग्रस्त कर दिया ट्रक चालक को ट्रक सहित आरपीएफ रायगढ़ ने सूचना मिलते मौका ए वारदात से गिरफ्तार कर रेल्वे

अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर 5 जनवरी को रेल्वे न्यायालय में पेश किया जहाँ से ड्रायवर को जेल दाखिल करने का आदेश जारी किया गया। इस संबन्ध में आरपीएफ थाना रायगढ़ प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने बताया कि 4 जनवरी को ट्रक क्रमांक HR61/C/1028 का चालक अजीम अंसारी उम्र 38 साल धनगांव डाल्टेनगंज झारखंड तमनार से कोयला लोड कर रायपुर जा रहा था।अपनी ट्रक से लापरवाही पूर्वक 4 जनवरी को कोतरारोड समपार फाटक को डाउन साइड बूम को ठोकर मारकर छतिग्रस्त कर दिया ।ट्रक चालक को ट्रक सहित आरपीएफ रायगढ़ ने टीआई के दिशा निर्देश मिलते ही थाना से उपनिरीक्षक देवेंद्र शास्त्री बल सहित तत्काल सूचना मिलते मौका ए वारदात पहुँचे और जेएसपीएल स्टेशन प्रबंधक एवं गेट मेंन कि सूचना पर पतासाजी करते हुए ट्रक चालक को ट्रक सहित गिरफ्तार कर आरपीएफ थाना ले आये
और आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध रेल्वे अधिनियम की धारा 160 (बी),174(सी) के तहत मामला दर्ज कर 5 जनवरी को माननीय रेल्वे न्यायालय बिलासपुर में पेश किया जहाँ से ड्रायवर को जेल दाखिल करने का आदेश जारी किया गया।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief