रायगढ।(वायरलेस न्यूज़) आरपीएफ रायगढ़ और टास्क टीम बिलासपुर ने दस साल से अधिक से फरारी काटने वाले आरोपी को रेल्वे न्यायालय से जारी स्थाई वारंट जारी होने कल जशपुर जिले के पत्थलगांव से गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है। इस संबन्ध में आरपीएफ पोस्ट रायगढ प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने बताया कि जशपुर जिला पत्थलगांव के

पाकरगंज बैगापारा निवासी शंकर नागवंशी वल्द चमारू राम 35 वर्ष के ऊपर 2010 में एक 160 (बी) के तहत फाटक तोड़ने का मामला दर्ज था आरोपी पिछले दस साल से अधिक समय से फरार चल रहा था वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के मार्गनिर्देशन में बिलासपुर से आई टास्क टीम जिसमे एएसआई एस बघेल और प्रधान आरक्षक जे एल साहू ने रायगढ आरपीएफ की ज्वाइंट टीम के साथ आरोपी के मुखबिर की पुख्ता सूचना पर दबिश देकर पकड़ने में अहम कामयाबी हासिल की है और टीम आरोपी को उसके ग्रह ग्राम से गिरफ्तार कर रायगढ़ आरपीएफ थाना लाई जिसे 5 जनवरी को विशेष रेल्वे न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया जहाँ से आरोपी के विरुद्ध जेल दाखिल करने का आदेश जारी किया गया।