बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा डिप्टी कलेक्टरो की तबादला सूची जारी की गई थी जिसमें वर्तमान तखतपुर एसडीएम आनंद रूप तिवारी का गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला ट्रांसफर किया गया जिसके फलसवरूप आज बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर ने तखतपुर अनुभाग रिक्त होने पर महेश शर्मा डिप्टी कलेक्टर को तखतपुर एसडीएम नियुक्त किया है इसके साथ ही महेश शर्मा के प्रभारवाले कार्यों को अन्य डिप्टी कलेक्टर हरिओम द्विवेदी, मनोज केसरिया व एसएस दुबे के मध्य कार्यों का विभाजन किया गया।।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief