समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे : आरिफ खान

कोरबा(वायरलेस न्यूज़ )। सुन्नी मुस्लिम जमात कोरबा की बैठक मेमन जमात खाना में समाज के सभी लोगों की उपस्थिति में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से 3 वर्ष के लिए आरिफ खान अध्यक्ष, मिर्जा सरवर बेग सचिव, कोषाध्यक्ष नौशाद खान, कार्यकारी अध्यक्ष रफीक मेमन, हकीम खान एवं संरक्षक मकबूल खान को चुना गया।
इसके बाद प्रेस क्लब तिलक भवन में पत्रवार्ता आहूत कर शनिवार को नए अध्यक्ष ने योजनाओं पर रौशनी डाली। उन्होंने बताया कि कमेटी ने समाज को आगे बढ़ाने, शिक्षा व आर्थिक पिछड़ेपन को दूर करने के लिए प्रमुखता से प्रयास करने, शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को कैरियर गाइडेंस और होनहार बच्चों को पढ़ने में आ रही दिक्कतों को दूर कर उन्हें आगे बढ़ाने का प्रयास करने, कौम में फैली बेरोजगारी और छोटे छोटे व्यवसाय करने वाले लोगों को उनकी जीविकोपार्जन को सुधारने और आगे बढ़ने में मदद करने पर जोर दिया है। प्रत्येक वर्ष गरीब बच्चियों के सामूहिक विवाह का कार्यक्रम कराने, स्वास्थ्य के क्षेत्र मे समाज के गरीब तबके के लोगों की दिक्कतों को दूर करने का भी हर संभव प्रयास किये जाने के साथ ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में निवास करने वाले मुस्लिम समाज के लोगों की समस्याएं दूर कर हर क्षेत्र में समाज को कैसे बेहतर बनाया जा सके, इसका प्रयास किये जाने का निर्णय लिया गया। वनांचल के मुस्लिम बच्चों को भी शिक्षा प्रदान करेंगे। रोटी-बेटी का भी आदान-प्रदान करेंगे। इसके लिए जिले भर में मुस्लिम समाज के लोगों का सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक सर्वे कराया जा कर बुक तैयार कराई जायेगी। कटघोरा से आये अमन हसन ने कहा कि जमात बेहतर काम करेगा। पूरे जिले को 6 जोन में बांटकर प्रभारी बनाये जाएंगे। टीम के विस्तार में हर क्षेत्र को तवज्जो दी जाएगी।

0 पहले का पंजीयन नंबर मछुआ समिति के नाम पर मिला
एक सवाल के जवाब में आरिफ खान ने बताया कि इन सभी बातों को विचार करते हुए सुन्नी मुस्लिम जमात कोरबा के नाम से एक नया पंजीयन कराया गया जिसका पंजीयन क्रमांक 12220215941 है। पूर्व में लगभग 1990 में समाज के बुजुर्ग लोगों ने मध्यप्रदेश शासन में सुन्नी मुस्लिम जमात के नाम से एक पंजीयन कराया था परंतु छत्तीसगढ़ राज्य अलग होने के बाद उस पंजीयन को नियमतः राज्य में पंजीकृत नहीं कराया गया। उक्त पंजीयन निरस्त हो चुका था। उसी निरस्त पंजीयन नम्बर का उपयोग कर समाज के कुछ लोग के द्वारा संस्था का संचालन किया जा रहा था। निरस्त क्रमांक 24875 से पंजीकृत होना बताए जा रहे सुन्नी मुस्लिम जमात के पंजीयन का पता लगाने पर इस नंबर से मछुआ सेवा सहकारी समिति, खरकेना जिला जांजगीर-चाम्पा का पंजीयन होना पता चला जो सितम्बर 2014 से है। इसके बाद इसी नाम से ही नया पंजीयन कराया गया है।
0 पूर्ण रूप से गैर राजनीतिक है यह समिति
आरिफ खान ने बताया कि सुन्नी मुस्लिम जमात पूर्णतः गैर राजनीतिक संगठन है। राजनीतिक रोटी सेंकने से गुरेज रहेगा। विघटनकारी शक्तियों को दरकिनार कर समाज के सभी वर्गों को शहर से लेकर गांव तक एकजुट करने का काम करेंगे। शरीयत के दायरे में रहकर समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में काम किये जाने, समाज के युवाओं की टीम के माध्यम से विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का संचालन किये जाने का निर्णय लिया गया है। आपसी भाईचारा और सौहार्द्र के साथ समाज हित में काम करने के लिए जमात प्रतिबद्ध है।


Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप