बिलासपुर।(वायरलेस न्यूज़) राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा आज “बालिका विकास समारोह” आयोजित किया गया।

स्थानीय जूना बिलासपुर पुत्री शाला स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती नजमाखान द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर समारोह का प्रारंभ किया गया। इसके पश्चात उपस्थित बालिकाओं ने समूह स्वागत गान के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत वंदन किया। इस अवसर पर मुख्य अभ्यागत के रूप में पुत्री शाला की प्रधान पा्ठिका श्रीमती सीमा चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में बालिकाओं की शिक्षा पर जोर देते हुए आव्हान किया कि बालिकाओं की शिक्षा और विकास के लिए पालकों को अब संवेदनशील होना पड़ेगा और उन्हें बालकों के समान बालिकाओं पर भी समान रुप से पालन पोषण और शिक्षा दीक्षा पर समानता से काम करना होगा। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती खान ने महिला बाल विकास विभाग द्वारा बालिकाओं के कल्याण और उनके शिक्षा संबंधी समुचित विकास के लिए चलाए जा रहे योजना की पूरी जानकारी देकर पालकों से इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्रीमती सुनीता सिंह ने बताया कि “बालिका सुचिता योजना” आज ही के दिन से अर्थात बालिका दिवस के दिन से प्रारंभ किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि बालिका सुचिता से आशय है कि मासिक धर्म की अवस्था में स्वच्छता और सावधानी कैसे रखी जानी है । इस योजना में बालिकाओं एवं महिलाओं को जागरूक किया जाता है। साथ ही उन्हें आवश्यक सहयोग भी प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ महिला अधिवक्ता श्रीमती शबनम खान ने उपस्थित सभी बालिकाओं को “बैड टच गुड टच” सहित घरेलू हिंसा के बारे में विस्तार से समझाया! एवं इस संबंध में आवश्यक विधिक जानकारियां भी दीं। समारोह के अंत में “हितार्थ एक सेवा” संस्थान के द्वारा उपस्थित सभी महिलाओं एवं बालिकाओं को निशुल्क मास्क का वितरण किया गया! इस अवसर पर बालिकाओं के बीच प्रश्नोत्तरी एवं रंगोली प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें विजेता बालिकाओं को पुरस्कृत भी किया गया । पश्चात स्वल्पाहार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती निर्मला शर्मा ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं बालिकाओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुषमा, सरोज देवांगन, अंजू ,कोमल ,सुनीता माकरे ,कल्याणी गुप्ता ,अनसूया, विद्या, फिरतीन, सीता मराठा, गायत्री गुप्ता ,उर्मिला कुशवाहा, गीता, आरती ,यामिनी, प्रिंसली सहित किशोरी बालिकाएं उपस्थित थे।
०_
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप