नई ऊर्जा और संकल्प के साथ आगे बढ़ने का समय: नवीन जिंदल

रायगढ़.(वायरलेस न्यूज़) जिंदल स्टील एंड पाॅवर के रायगढ़ संयंत्र में 73वां गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। कंपनी के सीओओ छत्तीसगढ़ दिनेश कुमार सरावगी ने ध्वजारोहण कर समूह के चेयरमैन नवीन जिंदल का संदेश सुनाया।

अपने संदेश मेें श्री जिंदल ने कहा कि अब अपने राष्ट्रीय लक्ष्यों को हासिल करने के लिए नई ऊर्जा और संकल्प के साथ आगे बढ़ने का समय है। उन्होंने सभी देशवासियों से आत्मनिर्भर, मजबूत और समृद्ध भारत बनाने के लिए साथ जुटने का आह्वान किया।


जेएसपी में मुख्य समारोह का आयोजन संयंत्र परिसर स्थित पोलो मैदान में आयोजित किया गया। कोविड-19 महामारी से जुड़ी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष सिर्फ चुनिंदा विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में ही ध्वजारोहण किया गया। सीओओ छत्तीसगढ़ दिनेश कुमार सरावगी ने ध्वजारोहण के बाद सुरक्षाकर्मियों के मार्चपास्ट की सलामी ली। उन्होंने स्वाधीनता सेनानियों औैर संविधान निर्माताओं के साथ देश के अमर शहीदों को नमन किया। साथ ही कोविड-19 महामारी के दौरान पूरी कर्मठता
से अपना योगदान देने वाले कोरोना वारियर्स का भी आभार जताया। संयंत्र की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि बीते साल रायगढ़ संयंत्र की समर्पित टीम ने प्रोडक्शन और डिस्पैच दोनों ही मोर्चों पर शानदार प्रदर्शन किया। नई तकनीकों की मदद से कंपनी लगातार अपनी उत्पादन लागत कम करने पर जोर दे रही है। इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान जेएसपी फाउंडेशन के माध्यम से जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का पूरी प्रतिबद्धता से प्रयास किया गया। जेएसपी के आॅक्सीजन संयंत्र से रायगढ़ के शासकीय कोविड केयर केंद्र में आॅक्सीजन सिलेेंडर की सतत आपूर्ति की गई, ताकि आॅक्सीजन की कमी से किसी की जान न जाए। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों सहित देश के कई राज्यों में यहां से जीवनदायिनी आॅक्सीजन की आपूर्ति की गई। संयंत्र के आसपास के गांवों सहित पूरे अंचल में सैकड़ों परिवारों को सूखा राशन एवं जरूरी सामग्रियां उपलब्ध कराई गईं। शासन के कोविड केयर केंद्रों में भर्ती 12 हजार से अधिक मरीजों को पोषक आहार उपलब्ध कराए गए। रायगढ़ में चार कोविड केयर केंद्र शुरू किए गए। फोर्टिस-ओपी जिंदल अस्पताल में मरीजों के लिए बिस्तर की क्षमता बढ़ाई गई। साथ ही स्वास्थ्य जांच के लिए नई विंग का निर्माण किया गया। इस अस्पताल में अब तक 22 हजार से अधिक लोगों की कोविड जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जेएसपी परिवार के 100 प्रतिशत सदस्यों का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है। अब शासन की नीति के अनुसार बूस्टर डोज लगवाने के लिए भी सभी को प्रेरित किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने जेएसपी फाउंडेशन को एचआईवी-एड्स की रोकथाम में उल्लेखनीय योगदान के लिए पुरस्कृत किया। युवा प्रतिभाओं को निखारने की भी कंपनी अंचल में स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, आजीविका, खेल और आधारभूत संरचनाओं के विकास में लगातार काम कर रही है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief