रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) आज दोपहर पौने तीन बजे रेल्वे का सायरन (हूटर) लगातार पांच बार बज उठा तो पूरे रायगढ रेल्वे स्टेशन में रेल कर्मी दौड़ते भागते दो नम्बर प्लेटफार्म की जाने लगे स्टेशन के फोन

घनघनाने लगे एक रेल कर्मी ने किरोड़ीमल नगर में ट्रेन डीरेल होने की जानकारी दी । रेल्वे का अमला तत्काल रिलीफ ट्रेन से दलबल के साथ घटनास्थल पहुँच कर इंजन के उतरे चक्कों को दुबारा ट्रेक पर चढ़ा देने से सभी ने राहत की सांस ली। इस सबंध रायगढ रेल्वे स्टेशन के मुख्य स्टेशन अधीक्षक पी के राउत ने मोबाइल पर जानकारी देकर बताया कि आज दोपहर पौने तीन बजे रेल्वे का सायरन (हूटर) लगातार पांच बार बज उठा तो पूरे रायगढ रेल्वे स्टेशन में हड़कंप मच गया और रेल कर्मी , आरपीएफ कर्मी प्लेटफार्म की तरफ दौड़ने लगे तो पता चला कि वे रिलीफ ट्रेन की ओर भाग रहे है और उन्हें किरोड़ीमल नगर में मालगाड़ी का इंजन के डीरेल हो गया है उसे सुधारने के उन्हें रिलीफ ट्रेन से जाना है रिलीफ़ ट्रेन भी तत्काल घटनास्थल किरोड़ीमल नगर पहुँच गई और टीम ने देखा कि एक रेल इंजन जिंदल साइडिंग जाने के लिए स्टेशन पारकर जिंदल प्लान्ट के रेल्वे स्टेशन से लगे गेट को पार कर रही थी तभी इंजन के बीच के दो चक्के पटरी से उतर गए है गनीमत है कि इंजन की रप्तार धीमी थी । बहराल रायगढ से गई रिलीफ ट्रेन में गए कैरेज और वैगन विभाग के रेल कर्मचारियों ने एक घंटे की कड़ी मसक्कत कर इंजन के पहियों को यथावत पटरी पर चढ़ा दिया तब जाकर रेल प्रशासन ने रायगढ से बिलासपुर तक राहत की सांस ली इस घटना से कोई ट्रेन लेट नही हुई क्योंकि इंजन लूप लाइन से जिंदल साइडिंग जा रही थी।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief