बिलासपुर (विजय दुसेजा वायरलेस न्यूज़) कैट (कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ) के द्वारा चलाये जा रहे राष्टीय अभियान ‘ व्यपार संवाद ‘ के तहत आज इलेक्ट्रानिक मोबाइल विक्रेता संघ व सायकल पार्ट्स विक्रेता संघ के साथ आज राजीव प्लाजा में बैठक रखी गई थी जिसमे बिलासपुर कैट इकाई के समक्ष सायकल पार्ट्स विक्रेता संघ की तरफ से अमर रोहरा ने सायकल के पार्ट्स पर अलग अलग टेक्स होना बताया जिसके कारण काफी परेशानी होती है उनकी मांग है कि पार्ट्स पर एक सिंगल टेक्स जो वर्तमान में सायकल पर 5 % है वही टेक्स पार्ट्स पर भी होनी चाहिए वर्तमान में पार्ट्स के अधिकतर आयटम पर 12% व18% Gst टेक्स है चुकी सायकल गरीब से गरीब व्यक्ति के अलावा स्कूली बच्चों के काम आती है अतः इसपर 5% ही Gst टेक्स होने से आम लोगो को राहत होगी ।
वही मोबाइल विक्रेता संघ के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि ऑनलाइन बिजनेस के कारण आज मोबाइल विक्रेताओ का बिजनेस पूरा गर्त में चलता जा रहा है । उन्होंने मांग की ऑनलाइन सर्विस पर डिलवरी कुश चार्ज सरकार को लगाना चाहिए । क्योंकि हम दुकान खोलकर बैठे है जिससे हम पर कई प्रकार के खर्चे होते है जैसे कर्मचारियों को रोजगार भी दुकानदार ही दे रहे है इसके अलावा दुकार किराया बिजली बिल जेसे कई खर्चे है जब कि ऑनलाइन बिजनेस वाले केवल एक पोर्टल से खोलकर बैठे है ऑर्डर आने पर डिलवरी बॉय को थोड़े से चार्ज देने पर डिलीवरी कर देते है कुश नए मॉडल केवल ऑनलाइन ही मिलते है जिसके कारण भी हमारे व्यपार पर असर पड़ता है यदि राज्य सरकार ऑनलाइन बिजनेस वालो पर कुश टेक्स लगा दे जिससे राज्य सरकार को राजस्व भी प्राप्त होगा तथा रिटेल मोबाइल विक्रेताओ का व्यवसाय भी सुरक्षित रहेगा । आज कैट बिलासपुर की तरफ से राजू सलूजा संजय मित्तल अनिल गुप्ता अध्यक्ष किशोर पंजवानी सुरेंद्र अजमानी कैलाश पेसवानी व अन्य ने सायकल पार्ट्स विक्रेता संघ व मोबाइल विक्रेता संघ के व्यवसायियो की तकलीफ को सुना व व्यवसाय में आ रही तकलीफ को अपने शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराने आश्वासन दिया

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief