नर्मदा जन्मोत्सव के दो दिवसीय आयोजन की माँ नर्मदा की शोभायात्रा से हुई शुरुआत

नर्मदा मंदिर परिसर में आयोजित किया जा रहा अखण्ड रामायण संकीर्तन

आज आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

अनूपपुर (वायरलेस न्यूज़) पवित्र नगरी अमरकंटक में दो दिवसीय नर्मदा जन्मोत्सव 2022 एवं निर्झरणी महोत्सव का आज शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर माँ नर्मदा के उद्गम स्थल माँ नर्मदा मंदिर परिसर से शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें मां नर्मदा को फूलों से सुसज्जित रथ में विराजमान किया गया था। भक्त धर्म घ्वजा लिए चलाएमान थे। शोभा यात्रा में साधु-संतों, भक्तों के साथ ही स्थानीय निवासी शामिल रहे। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से निकली जहां जगह-जगह भक्तों, श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चन कर मां नर्मदा की झांकी की अगुवानी की। प्रमुख क्षेत्रों के भ्रमण उपरांत शोभा यात्रा का समापन माँ नर्मदा मंदिर परिसर में पहुँचकर हुआ। तत्पश्‍चात माँ नर्मदा मंदिर परिसर में अखण्ड रामायण संकीर्तन प्रारंभ हुआ।
8 फरवरी 2022 मंगलवार को नर्मदा जन्मोत्सव 2022 एवं निर्झरणी महोत्सव के अंतर्गत अपरान्ह में कन्या पूजन, भोज, प्रसाद एवं भण्डारा के साथ ही सायंकालीन माँ नर्मदा की महाआरती का कार्यक्रम होगा। तत्पश्‍चात् संतों का सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सायं 6ः30 बजे से नर्मदा मंदिर परिसर अमरकंटक में निषादराज गुहा वनवासी लीला नाट्य प्रस्तुति, गुदुम बाजा नृत्य, कर्मा सैला नृत्य व बैगा जनजाति परधोनी, करमा नृत्य की प्रस्तुतियों के साथ ही मां नर्मदा पर आधारित जीवन रेखा तथा राग ऑफ रिवर नर्मदा फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा व नाथ गुहा शैली निषादराज गुहा वनवासी लीलाएं तथा गोंड समुदाय में प्रचलित नर्मदा कथा के चित्र पर आधारित सास्वत चित्र प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। जिला प्रशासन अनूपपुर द्वारा नागरिकों से नर्मदा जन्मोत्सव एवं निर्झरिणी महोत्सव के अंतर्गत 8 फरवरी 2022 को मां नर्मदा उद्गम मंदिर परिसर अमरकंटक में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता की अपील की गई है।