कोरबा – कुसमुंडा / कोयला एवं राखड़ लोड दो भारी वाहनों में हुई जोरदार टक्कर, सड़क पर बेतहाशा उड़ रही धूल बनी हादसे की वजह

(पुष्पेन्द्र श्रीवास वायरलेस न्यूज़)। कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर 2 भारी वाहनों में भिड़ंत हो गई इस भिड़ंत में दोनों वाहनों के केबिन के परखच्चे उड़ गए, वही ड्राइवरों को भी गंभीर चोट आई है l
मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की रात तकरीबन 10:00 बजे कुसमुंडा की ओर से कोरबा कोयला लोड करके जा रही ट्रेलर क्रमांक CG 15 AC 4681 एवं कोरबा की ओर से आ रही राखड़ लोड करा रही हाइवा क्रमांक CG 12 BD 8857 में सीधी टक्कर हो गई, यह दुर्घटना खमरिया मोड़ से थोड़ी दूर पर मुख्य मार्ग पर हुई है, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम होते ही सड़क पर बेतहाशा धूल उड़ती है और सामने अंधेरा छा जाता है जिस वजह से यह दुर्घटना हुई है, इस दुर्घटना में दोनों वाहन चालकों को गंभीर चोट आई है जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया है l
आपको बता दें कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर फोरलेन निर्माण का कार्य जारी है जिसमें राख पाटने का काम चल रहा है, जिस वजह से पूरा क्षेत्र राख के धूल से सराबोर हो रहा है, वहीं दूसरी ओर सड़क किनारे पड़ी धूल मिट्टी भी वाहनों के चलने से बेतहाशा उड़ रही है जिस वजह से शाम होते ही विजिबिलिटी कम हो रही है और दुर्घटना की आशंकाएं पैदा हो रही है रविवार की रात भी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए बाइक सवार युवक को स्थानीय पत्रकारों ने अस्पताल तक पहुंचाया था और उसका इलाज करवाया
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.03सेनानी उत्तराधिकारियों ने प्रातः 10 बजे पुरखों को किया स्मरण* “*रोहणी कुमार बाजपेयी,रविशंकर शुक्ला,ई राघवेंद्र राव जी की जयंती पुण्यतिथी मनाकर दी श्रद्धांजलि*” *(माँ के नाम लगाया आँवला का वृक्ष)*
Uncategorized2025.08.03कौशल्या देवी ने रामा वर्ल्ड में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम से पर्यावरण को दी मातृशक्ति की सीख*
Uncategorized2025.08.03विधायक अमर अग्रवाल “सदस्यता रत्न सम्मान” से सम्मानित*
Uncategorized2025.08.03स्वयं प्रभा” प्रदर्शनी: परंपरा, प्रगति और स्वास्थ्य का प्रेरक संगम*