बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) आरपीएफ बिलासपुर तथा जीआरपी बिलासपुर द्वारा पकड़ा गया मोबाइल चोरी कर बेचने वालों का बड़ा रैकेट :-
दिनांक 03.02.22 को गाड़ी संख्या 20813 पूरी जोधपुर एक्सप्रेस मे प्रार्थी विजय कुमार साहनी निवासी कटक उड़ीसा एवं अन्य यात्रियों का मोबाइल चोरी होने की सूचना पोस्ट प्रभारी रेसुब पोस्ट गोंदिया द्वारा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर के पोस्ट कमांडर भास्कर सोनी को दिया गया उक्त सूचना से वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर श्री ऋषि कुमार शुक्ला को अवगत कराने पर उनके द्वारा आरपीएफ पोस्ट तथा टास्क टीम-01बिलासपुर को त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी तथा मोबाइल की बरामदगी के संबंध में दिशा निर्देश दिए जाने के उपरांत टीओपीबी टास्क टीम रायपुर से आवश्यक सूचना प्राप्त कर रेलवे स्टेशन बिलासपुर में सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया एवं संदिग्ध का फुटेज प्राप्त कर प्रार्थी के मोबाइल का लोकेशन प्राप्त किया गया तथा विस्तृत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दिया गया | जिस पर *श्री ए. एन. सिन्हा, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेसुब बिलासपुर एवं श्री ऋषि कुमार शुक्ला, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेसुब बिलासपुर* के निर्देशन में मामले मे संलिप्त आरोपी को जीआरपी से समन्वय कर जल्द गिरफ़्तारी के आदेशानुसार रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर द्वारा कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी मे पहचान किए गए फोटो के आधार पर दिनांक 08.02.22 को *टीओपीबी टास्क टीम के उप निरीक्षक आर. एस. मिश्रा मातहत प्र.आ रमेश कुमार, प्र.आ सत्यम सरकार, प्र.आ वाई. के पटेल, आरक्षक बैद्यनाथ, आरक्षक अजय यादव के द्वारा श्री भास्कर सोनी पोस्ट प्रभारी रेसुब पोस्ट बिलासपुर* के कुशल नेतृत्व मे स्टेशन गस्त के दौरान पाहचान लिए गए फोटो के आधार पर एक लड़के को प्लेटफार्म संख्या 01 हावड़ा छोर मे रोकने पर भागने का प्रयास किया तब उसे घराबंदी कर रोका गया | पूछताछ करने पर अपना नाम पता *दीपक साहू पिता हेमंत साहू उम्र -23, निवासी -पुराना बस स्टैंड, इमलीपारा थाना- सिविल लाइन, जिला-बिलासपुर(छ.ग) बताया उसके पास रखे लाल रंग के पीठु बैग को चेक करने पर उसमे 11 नग विभिन्न कंपनी का एंड्राइड मोबाइल कीमत 1,82,366/- रूपये* पाया गया जिसके सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर विभिन्न रात्रि के ट्रेनों मे रायगढ़ व बिलासपुर के मध्य चोरी करना स्वीकार किया तब उक्त आरोपी जीआरपी थाना बिलासपुर ले जाकर सुपुर्द किया गया जहा जीआरपी के समक्ष उक्त आरोपी द्वारा पूर्व मे भी मोबाइल चोरी कर 03 लोगो को बेचना स्वीकार किया गया तब आरपीएफ एवं जीआरपी की संयुक्त टीम उक्त आरोपी के निशांदेही पर मोबाइल खरीदने वाले *(01) विजय बंजारे पिता जयपाल बंजारे, उम्र -29 निवासी - लंकेना, वार्ड-06, थाना -कोटा, जिला -बिलासपुर (छ.ग) के पास से 06 नग विभिन्न कम्पनी का एंड्राइड मोबाइल कीमत 69,673/- रूपये को बरामद किया गया (02) गोलू भुई पिता कृष्णा भुई उम्र -26, निवासी - चिंगराजपारा, दुर्गा मंदिर के पीछे,थाना -सरकंडा, जिला-बिलासपुर (छ.ग) जिसके पास से 11 नग विभिन्न कंपनी का एंड्राइड मोबाइल कीमत 1,12,810/- रूपये बरामद किया गया| (03) केदारनाथ साहू पिता गोविन्द राम साहू, उम्र -35, निवासी- अकलतारी थाना- अकलतरा जिला - जांजगीर चाम्पा (छ.ग) के पास से 08 नग विभिन्न कंपनी का एंड्राइड मोबाइल कीमत 83,982/- रुपये बरामद किया गया|*

उक्त तीनो के द्वारा चोरी किये मोबाइल को आरोपी दीपक साहू से खरीदना स्वीकार किया तब उक्त तीनो खरीदने वाले आरोपियों को जीआरपी बिलासपुर मे सुपुर्द करने पर जीआरपी/बिलासपुर द्वारा आरोपी दीपक साहू के विरुद्ध अ.क्र – 02/22, दिनांक 08.02.22 धारा- 41 (1+4)CRPC/379 IPC, आरोपी विजय बंजारे के विरुद्ध अक्र 03/22, दिनांक 08.02.22 धारा- 41 (1+4)CRPC/379,414,34 आईपीसी, आरोपी गोलू भुई के विरुद्ध अक्र 04/22, दिनांक 08.02.22 धारा- 41 (1+4)CRPC/379,414,34 आईपीसी, आरोपी केदारनाथ साहू के विरुद्ध अक्र 05/22, दिनांक 08.02.22 धारा- 41 (1+4)CRPC/379,414,34 आईपीसी पंजीबद्ध किया गया | *उक्त चारो आरोपियों से कुल 36 नग मोबाइल जिसका कुल कीमत 4,48,831/- रूपये है