● आदतन आरोपीगण रेस्टोरेंट्स और रेलवे फाटक के पास किए मारपीट, तोड़फोड़….
*रायगढ़
(वायरलेस न्यूज़) । कल दिनांक 09.02.2022 को पुलिस चौकी खरसिया में विक्की महंत निवासी ग्राम सपिया थाना डबरा जिला जांजगीर चांपा तथा बाईपास रोड पर शेर-ए- पंजाब फैमिली रेस्टोरेंट चलाने वाले विजय सिंह द्वारा खरसिया के 3-4 युवकों पर मारपीट करने व ढाबे में तोड़फोड़ की रिपोर्ट दर्ज कराये । ढाबा पर उत्पात मचाने वाला आरोपी कमलेश नायडू चौकी खरसिया क्षेत्र का गुण्डा बदमाश है तथा मारपीट में शामिल आरोपी राहुल राठौर, योगेश जाधव और लोकेश बंजारे पर पूर्व में गंभीर अपराधों में संलिप्त थे जिसे देखते हुये चौकी प्रभारी खरसिया
ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर आरोपियों की धरपकड़ की गई जिसमें *आरोपी 1-राहुल राठौर पिता स्वर्गीय विजय राठौर उम्र 25 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती खरसिया चौकी एवं थाना खरसिया जिला रायगढ़ 2- योगेश जाधव यादव पिता संजय जाधव उम्र 25 वर्ष निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी तेलीकोट रोड खरसिया चौकी एवं थाना खरसिया जिला रायगढ़ एवं आरोपी 3- लोकेश बंजारे पिता सुरेश बंजारे उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम महका चौकी खरसिया* को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों का एक साथी *कमलेश नायडू फरार* है जिसकी पतासाजी की जा रही है । घटना के संबंध में रिपोर्टकर्ता विक्की महंत द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि कल दिनांक 09.02.2022 को अपने साथी सिकंदर, सोनू यादव के साथ तीनों कटाईपाली-छाल तरफ ब्रेकडाउन हुई गाड़ी को बनाने गए थे, वापस आते समय रात करीब 11:00 बजे राहुल राठौर, योगेश जाधव व लोकेश बंजारे अचानक वहां आ गए और तीनों शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे, रुपए नहीं देने पर तीनों गाली गलौज कर डंडा से मारपीट करना शुरू कर दिये जिसमें विक्की महंत को चोटे आई है । *तीनों आरोपियों* द्वारा डंडे से विक्की महंत के मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स क्रमांक CG 13 UA-7380 को क्षतिग्रस्त कर दिये , रिपोर्ट पर *अप.क्र. 55/2022 धारा 294, 506, 323, 327, 34 IPC* पंजीबद्ध किया गया । वहीं बाईपास पर शेर-ए- पंजाब फैमिली रेस्टोरेंट चलाने वाले विजय सिंह द्वारा आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि कल करीब रात्रि 11:30 बजे रेस्टोरेंट को बंद करने की तैयारी कर रहे थे । ढाबे में कमलेश नायडू खाना खा रहा था, कमलेश को विजय सिंह बोले कि ढाबा बंद करना है जल्दी खाना खाओ । इतने में कमलेश नायडू अभद्रता से पेश आते हुए अपने साथियों को फोन कर बुलाया उसके बुलाने पर *राहुल राठौर अपने साथी योगेश जाधव लोकेश बंजारे के साथ एक तलवार लेकर रेस्टोरेंट्स आया* और विजय सिंह तथा रेस्टोरेंट में कार्यरत लोगों से गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दिये । मारपीट में रेस्टोरेंट में काम करने वाले दीपक भारद्वाज के चेहरे पर चोटें आई है । आरोपियों द्वारा रेस्टोरेंट में तोड़फोड कर कुर्सियों को तोड़फोड़ कर ढाबा में काफी उत्पात मचाये । चारों आरोपियों के विरुद्ध *अप.क्र. 56/2022 धारा 294, 506,323,327, 34 IPC धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट* पंजीबद्ध किया गया । आरोपियों की धरपकड़ कर तीनों आरोपी राहुल राठौर योगेश, जाधव यादव एवं लोकेश बंजारे को गिरफ्तार कर आरोपियों से *एक लोहे का तलवार एवं बेल्ट* तथा घटना समय मारपीट का *सीसीटीवी फुटेज* की जप्ती कर आज दिनांक 10.02.2022 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया जहां, आरोपियों को जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है ।
Author Profile
![Amit Mishra - Editor in Chief](https://wirelessnews.co.in/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200901-WA0003-150x150.jpg)
Latest entries
राष्ट्रीय2025.02.07बेटे की शादी के उपलक्ष्य में गौतम अदाणी ने समाज सेवा के लिए 10,000 करोड़ रुपये किए दान
Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की
Uncategorized2025.02.05बड़ी खबर; मंत्री कवासी लखमा का अग्रिम ज़मानत याचिका ख़ारिज