एनटीपीसी कोरबा: क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक पश्चिमी क्षेत्र 2 एवं यूएसएससी का कोरबा दौरा

कोरबा (वायरलेस न्यूज़) श्री अनिल कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिमी क्षेत्र 2 एवं यूएसएससी) अपने 2 दिवसीय दौरे पर दिनांक 6 फ़रवरी 2022 को एनटीपीसी कोरबा पहुंचे। उनके साथ इस दौरे में श्रीमती राजेश्वरी पाण्डेय, अध्यक्ष (अर्पिता महिला समिति) भी रहीं।

श्री अनिल कुमार पाण्डेय, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिमी क्षेत्र 2 एवं यूएसएससी) एवं श्रीमती राजेश्वरी पाण्डेय, अध्यक्ष (अर्पिता महिला समिति) द्वारा एनटीपीसी कोरबा के कार्यकारी निदेशक श्री बिस्वरूप बसु, श्रीमती निवेदिता बसु (अध्यक्ष – मैत्री महिला समिति) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं यूनियन एवं असोशिएशन की पदाधिकारीओं की उपस्थिति में आवासी परिसर स्थित कल्याण मंडप का उदघाटन किया तथा साथ ही श्री पाण्डेय ने एनटीपीसी हॉस्पिटल स्थित दिव्ययांगजन पुनर्वास केंद्र का दौरा कर उसकी कार्य प्रणाली की जानकारी लेते हुए दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदान किया।

अपनी दौरे के दौरान उन्होने संयंत्र परिसर का दौरा किया एवं एनटीपीसी अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने महिला एवं युवा कर्मचारियों के साथ संवाद करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपना श्रेष्ठतम योगदान देने के लिए प्रेरित किया। 

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries