साउथ बिहार एक्सप्रेस में आरपीएफ की दबिश तीन वेंडर सहित दो किन्नर पकड़ाए

रायगढ (वायरलेस न्यूज़) आरपीएफ रायगढ ने शुक्रवार को साउथ बिहार एक्सप्रेस में दबिश देकर यात्रियों से भीख मांगते और ट्रेन में अवैध चाय ,बिस्किट ,चिप्स,ब्रश पालिश बेचते दो किन्नरो सहित तीन वेंडरों को पकड़ने में अहम कामयाबी हासिल की है । आरपीएफ पोस्ट रायगढ में पदस्थ उपनिरीक्षक देवेंद्र शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त (आईजी) ए एन सिन्हा एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के मार्गनिर्देशन में पोस्ट प्रभारी राजेश वर्मा के निर्देश में आरपीएफ रायगढ की विशेष टीम ने गाड़ी संख्या 13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन में शुक्रवार को दबिश देकर यात्रियों से भीख मांगते दो किन्नरों जिसमे संबलपुर ओड़िसा के एटापाली जोगीनगर निवासी दीपशा राना(किन्नर),उम्र 34 वर्ष एवं राजीवनगर जूटमिल चौकी निवासी राखी (किन्नर) को पकड़ा इसके बाद टीम ने ट्रेन में ही कोरबा के मोतीसागर निवासी 20 वर्षीय राज रोहित दास को शु पालिस ब्रश के साथ ,सगरा भिंड मध्यप्रदेश के नीलेन्द्र सिंह उम्र34 वर्ष को चाय बेचते, जमालुद्दीन राम ग्राम रतिया थाना भमुआ जिला कैमूर बिहार को चिप्स बिस्किट बेचते टीम ने पकड़ा और पांचों को पोस्ट लाकर सभी के विरुद्ध रेल्वे एक्ट की धारा 144 के तहत मामला कायम कर लिया है आरपीएफ रायगढ की इस कार्यवाही से यात्री ट्रेनों में अवैध रूप से सामान बेचने वालों और यात्रियों को तंग करने वाले किन्नरों में हड़कंप मच गया है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief