15 साल का भाजपा राज ऐसे विवादों से मुक्त रहा

रायगढ (वायरलेस न्यूज़) । काँग्रेस सरकार की तीन बरस के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की वजह से न्यायपालिका के दो महत्वपूर्ण पक्ष आमने – सामने आ गए इसके लिए काँग्रेस सरकार की कुनीतियों ही सबसे बड़ी वजह है । सत्तारूढ़ दल को इस हालत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि विवादों को पैदा करके मूक दर्शक बन जाना काँग्रेस की शुरू से परिपाटी रही है l उमेश अग्रवाल ने 15 साल के रमन राज का स्मरण कराते हुए कहा कि भाजपा की सत्ता के दौरान वकीलों व सरकारी कर्मचारियों के मध्य ऐसी विवाद की स्थिति कभी निर्मित नही हुई है बल्कि अभूतपूर्व तालमेल के साथ उन्हें परस्पर सामंजस्य बिठाकर काम करते हुए देखा गया । काँग्रेस की भूपेश सरकार के तीन सालों के कार्यकाल के दौरान सूबे में ट्रांसफर उद्योग जमकर फला फूला l जितने ट्रांसफर तीन सालों में हुए उतने ट्रांसफर पिछले 15 सालो के दौरान नही हुए है l ट्रांसफर उद्योग के जरिये हो रही अवैध वसूली से सरकारी महकमा भी त्रस्त हो चुका है l किसानों एवं बेरोजगारों को किया हुवा वादा हो या आंगनबाड़ियों की दीदियों के लिए किया हुआ वादा सारे खोखले साबित हुए।आखिर वकीलों को आंदोलन की आवश्यकता क्यो पड़ी इसकी वजह भी अंततः भ्रष्टाचार ही है l कार्यपालिका एवं न्याय पालिका के मध्य उपजे इस विवाद पर कांग्रेस की भूमिका क्या सही है,उभय पक्षो के आमने सामने खड़े हो जाने के चलते काम-काज बुरी तरह प्रभावित हुआ है और आम जनता हलाकान हो रही है। इसकी जिम्मेदार काँग्रेस की नीतियों को ठहराते हुए भाजपा नेता ने कहा कि वकीलों के खिलाफ एफआईआर की वजह से भविष्य में पैदा होने वाले समस्याओं के साथ-साथ मौजूदा संकट को भी नजरअंदाज नही किया जाना चाहिए l काँग्रेस ने इस विवाद के सुखद पटाक्षेप का कोई प्रयास अब तक नही किया l दो-पक्षों को आपस मे लड़ाकर अपना उल्लू सीधा कर लेना शुरू से ही कांग्रेस की कार्य-शैली रही है और आज भी मौजूदा प्रसंग के सहित अन्य मामलों में भी अपनी उसी परंपरा का निर्वाह कर रही है l उमेश अग्रवाल ने वकीलों व सरकारी कर्मचारियों के मध्य छिड़े संघर्ष को आम-जनता के हितों के प्रतिकूल बताया है । उन्होंने न्याय के लिए छिड़े संघर्ष को हर किसी का नैसर्गिक अधिकार बताते हुए। यथा-शीघ्र निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए दोनों संघर्ष-शील पक्षों को त्वरित राहत दिलाने की मांग जिला भाजपा के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने शासन-प्रशासन से की है साथ ही उन्होंने सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के नुमाइंदों को आगाह किया है कि इनका यह कुत्सिक खेल अब ज्यादा दिनों तक नही चलने वाला इसलिए मर्यादा में रहें अन्यथा प्रदेश की शांतिप्रिय जनता उन्हें उनके इस दुष्कर्म का दुष्परिणाम भोगने के लिए मजबूर कर देगी ।