बिलासपुर में रेहान के लिए निकला कैंडल मार्च
बिलासपुर(वायरलेस न्यूज़) बीते दिनों न्यायधनी बिलासपुर में ह्रदयविदारक घटना घटी जिसमे तारबाहर निवासी मोहम्मद आसिफ के सुपुत्र मोहम्मद रेहान उम्र 15 वर्ष का फ़िरौती की रकम को लेकर हत्या कर दी गई थी, जिससे समूचे बिलासपुर को झझकोर कर रख दिया था, इसी घटना को लेकर आज

मोहम्मद रेहान की याद में कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें सभी समुदायों के लोगो ने शिरकत कर मरहूम रेहान को अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए मोहम्मद रेहान के घर से तारबाहर चौक बिलासपुर तक बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे बड़े सभी शामिल हुए और कैंडल मार्च किया,वही बिलासपुर नगर निगम सभापति नजीरुद्दीन ने कहा कि यह घटना बड़ी ही दुखद घटना है इस तरह की घटना दोबारा घटित न हो इसके लिए पालको को भी अपने बच्चो पर पूरा ध्यान देना होगा, वो कहाँ जाते है उनका उठना बैठना किनके साथ है इस पर भी विशेष निगरानी रखनी पड़ेगी, आधुनिकता की दौड़ में हमारे बच्चे आगे रहे इसके साथ यह भी ध्यान रखना होगा कि कही इस आधुनिकता की वजह से कोमल मानो पर कोई दुष्प्रभाव न पड़े।
इसी के साथ आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजने के लिए बिलासपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया, साथ ही बिलासपुर पुलिस द्वारा किए गए आत्मीय सहयोग के लिए मोमेंटो प्रदान किया गया।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.08.05पंडित अमृतलाल दुबे बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी थे : डाॅ पाठक ,साहित्य अकादमी द्वारा “लोक साहित्य में लोक चेतना “विषय पर राज्य स्तरीय संगोष्ठी आयोजित
Uncategorized2025.08.04रफा-दफा मेरे साथ ..
Uncategorized2025.08.04छत्तीसगढ़ की पुनरीक्षित हॉफ बिजली बिल योजना से 31 लाख सामान्य और कमजोर वर्ग के उपभोक्ताओं को मिलेगा पूर्ववत लाभ*
Uncategorized2025.08.04श्रावण के अंतिम सोमवार को केदार द्वीप में विधिवत रूद्राभिषेक पूजन सम्पन्न भूतनाथेश्वर महादेव की आराधना में डूबा हरिहर क्षेत्र मदकू द्वीप