बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) रायगढ़ में वकील और राजस्व विभाग के अधिकारियों से हुई मारपीट को लेकर पिछले एक सप्ताह से प्रदेश भर में राजस्व निपटारे का काम बंद रहा जो आज सोमवार से तहसील कार्यालय में सामान्य कामकाज शुरू हुआ। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है।

राजस्व अधिकारी और कर्मचारी पांच दिन हड़ताल पर रहे। दो दिन सरकारी छुट्टी थी। इस दौरान कोर्ट की कार्यवाई प्रभावित रही। दस्तावेज बनवाने आये नागरिक परेशान हुए।
तहसील कार्यालय में पहले की तरह काम फिर शुरू हो गया है। कोर्ट में वकील पैरवी कर रहे हैं, आवेदकों को जरूरी दस्तावेज बनाकर दिए जा रहे हैं कुछ पेंडेंसी रह गई है जिसे जल्दी पूरा कर लिया जाएगा। रायगढ़ में नायब तहसीलदार के साथ दुर्व्यवहार की घटना से कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने हड़ताल कर दी थी। इससे 5 दिनों तक तहसील कार्यालय बंद रहा। हड़ताल खत्म हुई तो अगले दिन शनिवार और उसके बाद रविवार की छुट्टी थी। जिससे पूरे सप्ताह तहसील कार्यालय में कामकाज ठप रहा। हालांकि तहसीलदार ‘रमेश कुमार मोर’ ने कहा जरूरी कार्य निपटाने छुट्टी के दिन भी अधिकारी अपने कार्यालय में थे। अब हालात सामान्य है।
राजस्व अधिकारी और वकीलों के बीच तनाव खत्म हो गया है। इससे तहसील में कामकाज पटरी पा लौट आया है। आमजन और पक्षकार काम होता देख राहत महसूस करने लगे हैं। जाति आमदनी निवास बनवाना हो या फिर संपत्ति का प्रकरण तहसील स्तर पर किसानों के मामलों का निपटारा किया जाता है। नकल की आवश्यकता पड़ने पर लोग बड़ी संख्या में रोजाना तहसील आते हैं।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप