बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) रायगढ़ में वकील और राजस्व विभाग के अधिकारियों से हुई मारपीट को लेकर पिछले एक सप्ताह से प्रदेश भर में राजस्व निपटारे का काम बंद रहा जो आज सोमवार से तहसील कार्यालय में सामान्य कामकाज शुरू हुआ। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है।

राजस्व अधिकारी और कर्मचारी पांच दिन हड़ताल पर रहे। दो दिन सरकारी छुट्टी थी। इस दौरान कोर्ट की कार्यवाई प्रभावित रही। दस्तावेज बनवाने आये नागरिक परेशान हुए।

तहसील कार्यालय में पहले की तरह काम फिर शुरू हो गया है। कोर्ट में वकील पैरवी कर रहे हैं, आवेदकों को जरूरी दस्तावेज बनाकर दिए जा रहे हैं कुछ पेंडेंसी रह गई है जिसे जल्दी पूरा कर लिया जाएगा। रायगढ़ में नायब तहसीलदार के साथ दुर्व्यवहार की घटना से कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने हड़ताल कर दी थी। इससे 5 दिनों तक तहसील कार्यालय बंद रहा। हड़ताल खत्म हुई तो अगले दिन शनिवार और उसके बाद रविवार की छुट्टी थी। जिससे पूरे सप्ताह तहसील कार्यालय में कामकाज ठप रहा। हालांकि तहसीलदार ‘रमेश कुमार मोर’ ने कहा जरूरी कार्य निपटाने छुट्टी के दिन भी अधिकारी अपने कार्यालय में थे। अब हालात सामान्य है।


राजस्व अधिकारी और वकीलों के बीच तनाव खत्म हो गया है। इससे तहसील में कामकाज पटरी पा लौट आया है। आमजन और पक्षकार काम होता देख राहत महसूस करने लगे हैं। जाति आमदनी निवास बनवाना हो या फिर संपत्ति का प्रकरण तहसील स्तर पर किसानों के मामलों का निपटारा किया जाता है। नकल की आवश्यकता पड़ने पर लोग बड़ी संख्या में रोजाना तहसील आते हैं।