(.पुष्पेन्द्र.श्रीवास.वायरलेस न्यूज़) कोरबा-: कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम छुरी के मुख्य चौक में उस वक्त भीड़ लग गई जब एक मोटरसाइकिल में सवार मां बेटे विपरीत दिशा में मोड़ने के कारण रोड पर गिर गए। पीछे से आ रही इंडिका कार ने जोरदार ब्रेक लगाकर अपने आपको रोक लिया नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी देखते ही चौक में भीड़ लग गया बाइक सवार युवक ने बताया कि रोड में उड़ रही राखड के कारण दिखाई नहीं देने से विपरीत दिशा में गाड़ी को मोड़ना पड़ा कार वाले ने हम लोगों का जान बचा लिया नहीं तो आज जान गवाना पड़ता बहरहाल घटना में कोई हताहत नहीं हुई है।