*रायगढ़
(वायरलेस न्यूज़) । छात्र-छात्राओं, कामकाजी महिलाओं को महिला एवं साबइर अपराधों के प्रति जागरूक कर रही जिले की महिला रक्षा टीम द्वारा *आज दिनांक 21.02.2022 को डिग्री कॉलेज अन्तर्गत एनसीसी यूनिट के कैडेट्स* को शिक्षकगण की उपस्थिति में व्यक्तित्व विकास और अपराधों की जानकारी दिय गया ।

कार्यक्रम में महिला रक्षा टीम प्रभारी टीआई अंजना केरकेट्टा द्वारा कैडेट्स को चरित्र और व्यक्तित्व विकास के बारे में बताया गया । वे बताई कि एनसीसी कैडेट्स को सभी प्रकार की चुनौतियों से निबटने के शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत होना आवश्यक है, इसके लिये अनुशासित होकर समन्वय के साथ जीवन में आगे बढ़े । उन्होंने कहा कि आगे चलकर एनसीसी कैडेट्स सेना, पारा मिलिट्री के अलावा सरकारी नौकरियों में आते हैं । अभी से अपने चरित्र और व्यक्तित्व विकास पर ध्यान देंवे, अनावश्यक अपना समय बर्बाद न करें । टीआई अंजना केरकेट्टा कैडेट्स को महिला संबंधी अपराधों की जानकारी देते हुये किसी प्रकार की छिंटाकशी या छेडखानी का विरोध कर पुलिस के पास शिकायत करने कहा गया । साथ ही बताई कि वर्तमान में युवा वर्ग सोशल मीडिया पर अपनी गुप्त सूचनाएं किसी से भी साझा कर देतें हैं जो ठीक नहीं है । सोशल मीडिया पर अनजान से दोस्ती या साइबर ठगों के झांसे में आकर बैंक एकाउंट की जानकारी बिल्कुल न दें । साबइर क्राईम होने पर तत्काल पुलिस को जानकारी देंवे । रक्षा टीम प्रभारी द्वारा कैडेट्स को पुलिस हेल्प लाइन नम्बर डॉयल 112, पुलिस कन्ट्रोल रूम नम्बर 94791-93299 पर कॉल कर पुलिस सहायता प्राप्त करना बताया गया । रक्षा टीम की महिल प्रधान आरक्षक मंजू मिश्रा द्वारा कैडेट्स को *अभिव्यक्ति ऐप* के बारे में बताया गया और उनके मोबाइल पर ऐप को इंस्टाल कराकर ऐप के जरिये किस प्रकार पुलिस सहायता प्राप्त ही जा सकती है, शिकायत पुलिस तक पहुंचाया जा सकता है , बताया गया । कार्यक्रम में रक्षा टीम की महिला आरक्षक रोज मेरी खेस और रेबिका कुजूर द्वारा कैडेट्स को जागरूकता पर्ची बांटा गया । कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स के साथ शिक्षकगण उपस्थित थे ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप