बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़)
जूना बिलासपुर हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा रविवार को मिटिंग बुलाकर जूना बिलासपुर युवा विंग टीम का गठन किया।

युवा विंग अध्यक्ष श्री विशाल हरियानी को सर्वसम्मति से बनाया गया। उपस्थित युवा वर्ग एवं हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत के सम्मानिय पदाधिकारी सदस्यों द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष का हर्ष ध्वनि से स्वागत किया गया ।
उपरोक्त कार्यक्रम में शामिल समस्त हाईटेक पंचायत के सदस्य कार्यकारी अध्यक्ष श्री आनंद लालवानी, कोषाध्यक्ष श्री सुरेश टहलयानी, सचिव गुरबख्श जसवानी , नंद लाल पुरी, कन्हैया लाल मोटवानी कमल गंगवानी, रमेश सिदारा हीरालाल सिदारा, रवि प्रितवानी, विनोद लालचदानी, पुरषोत्तम हरिरामानी, श्री श्री चंद टहलयानी, श्री जगदीश प्रितवानी, श्री राजेश माखीजा , राजेश मोटवानी, मनोहर आहूजा, धनेंद्र पाहूजा, उत्तम बेलानी , धनराज भगतानी, भगवान दास भोजवानी, सेंट्रल पंचायत युवा विंग के कप्तान श्री अभिषेक विधानी, राम सुखीजा,निरज जज्ञासी , संतोष भगतानी, विजय हिरानी, सुनील खेमचदानी, लव कुमार सिदारा, अनिल वाधवानी,