रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) 25 हजार वोल्ट करंट से ट्रेन को शक्ति देकर पटरियों पर दौड़ने वाली बिजली तार को काट कर चोरी कर ले जाने वाले एक गिरोह के पांच चोरों को रायगढ आरपीएफ और बिलासपुर से आई विशेष टीम ने हजारों रुपये की तार सहित पकड़ने में अहम कामयाबी हासिल की है। रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने चोरी की इस

सनसनीखेज वाक्ये की जानकारी देकर बताया कि मामले की सूचना हमे 26 फरवरी की सुबह को लगी कोतरलिया जामगांव सेक्शन के खम्बा नम्बर 573/16/20 के पास कि चोरों के गिरोह ने हाईटेंशन तार ओएचई एन्टी क्रिप वायर जिसमे 25 हजार वोल्ट का करेंट रहता है जिसे 25 फरवरी की दरमियानी रात को काट कर ले गए है प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ए एन सिंहा एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला बिलासपुर के मार्गदर्शन और निर्देशो का पालन करते हुए आसपास के गांवों में बिलासपुर आरपीएफ सूचना आ अपराध शाखा से आये बल के साथ घटनास्थल से चोरी हुए तारो की पतासाजी के लिए टीम आसपास के गांवों में खोजबीन करती रही । मुखबिरों ने सूचना दी कि ग्राम भोजपल्ली के दस लोग चोरी की इस घटना को अंजाम दिए है ।फिर क्या आरपीएफ रायगढ और बिलासपुर की टीम सक्रिय हो गई और छापामार शैली में आरोपियों की धरपकड़ में लग गई। दो दिन गावो में भटकने के बाद टीम को अच्छे परिणाम मेहनत करने से मिलने लगे। चोरी के माल सहित आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम ने बताये गए नामों को अपने सर्विलांस में रखा और भोजपल्ली गांवों के एक अपचारी बालक सहित चार चोरों लखन किसान वल्द हरिश्चंद्र19 वर्ष डिपापारा, नीलांचल किसान वल्द घुरुऊ किसान 18 वर्ष,सोनू खड़िया वल्द वासुदेव खड़िया उम्र 18 वर्ष,राधेश्याम किसान 35 वर्ष सभी निवासी भोजपल्ली पोस्ट लोइग थाना चक्रधनगर नगर को रायगढ को गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट रायगढ लाया गया पूछताछ में 47 मीटर वायर कीमत 24000 को चोरी करना बताया जिसमे से इन सभी के कब्जे से 25.5मीटर वायर कीमत 13हजार को आरपीएफ टीम ने इन चोरों से जप्त किया इसके अलावा इन चोरों ने 5 और साथियों को चोरी की इस वारदात में शामिल होना बताया बहराल टीम में निरीक्षक राजेश वर्मा सहित टीम में सहायक उपनिरीक्षक सीएस मिश्रा,प्रधान आरक्षक एस आर कवाची,आरक्षक सुनील मिश्रा,सूचना आ अपराध शाखा बिलासपुर के उपनिरीक्षक द्वय के के बिंद, एस के मिंज और आरपीएफ रायगढ की टीम ने मामले चोरी की इस वारदात में शामिल चोरों के पकड़ने में सफलता प्राप्त की है इन चोरों खिलाफ अपराध क्रमांक 2 /2022 रेल्वे अधिनियम की धारा 3(ए) आरपीयूपी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर सभी को बिलासपुर रेल्वे न्यायालय में पेश किया।आरपीएफ रायगढ ने पांच फरार आरोपियों की पतासाजी के लिए मुखबिर लगा दिए है जो जल्द आरपीएफ पोस्ट रायगढ के शिकंजे में होंगे। आरपीएफ की इस कार्यवाही से रेल्वे का सामान चोरी करने वाले अपराधियों में हड़कंप मच गया है।
।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप