● कोतवाली थाने में किशोर बालक पर नाबालिग बालिका से दुष्कर्म की रिपोर्ट…..
*रायगढ़
(वायरलेस न्यूज़) । आज दिनांक 05.03.2022 को थानाक्षेत्र में निवासरत महिला उसकी नाबालिग लड़की के साथ चक्रधरनगर में रहने वाले *अमित (परिवर्तित नाम)* द्वारा जबरन शारीरिक संबंध बनाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया । नाबालिग मामले में कोतवाली पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुये शीघ्र अपचारी बालक को हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है । पीड़ित बालिका की महिला बताई कि पिछले साल रक्षा बंधन के दिन लड़की घर से कहीं चली गई थी जिसे खोजबीन कर रहे थे कि दूसरे ही दिन लड़की घर में फोन कर बतायी कि चक्रधरनगर का अमित बहला फुसला कर ओड़िशा भगा कर ले आया है । तब दोनों लड़का-लड़की को ओड़िशा से वापस लेकर आये । लड़की बतायी कि अमित शादी करूंगा कहकर बहला फुसला कर भगाकर ओडिशा ले गया था और जबरदस्ती कई बार शारीरिक संबंध बनाया । लोक लाज एवं समाज के डर के भय से उस समय रिपोर्ट दर्ज नहीं कराये और दोनों को समझाये कि आगे न मिले पर दिनांक 01 मार्च महाशिवरात्रि के दिन अमित घर के पास आया और नाबालिग लडकी को फिर भगाकर ले जाने वाला था जो घरवालों को देखकर भाग गया । लड़के के हरकतों परेशान हो गये हैं । लड़के के विरुद्ध कार्यवाही करने संबंधी दिये गये आवेदन पर आरोपी के विरूद्ध *अप.क्र. 448/2022 धारा 363, 366, 376 IPC 4,6 Pocso Act* का अपराध पंजीबद्ध किया गया । थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा अपचारी बालक की पतासाजी के लिये स्टाफ चक्रधरनगर रवाना किया गय, स्टाफ द्वारा अपचारी को चक्रधरनगर क्षेत्र से हिरासत में लेकर थाना लाया गया । कोतवाली पुलिस अपचारी को आज ही किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के समक्ष पेश किया गया है, जहां से विधि के साथ संघर्षरत बालक को बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया है ।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2025.02.08ब्रेकिंग न्यूज़: रेसुब बिलासपुर/रायगढ / कोरबा की संयुकत टीम के द्वारा ट्रेनों में यात्री सामानों की चोरी करने वाले अंतर्राज्य पेपर गैंग के 5 आरोपियो से 6 लाख का जेवरात जप्त कर गिरफ्तार किया
- राष्ट्रीय2025.02.07बेटे की शादी के उपलक्ष्य में गौतम अदाणी ने समाज सेवा के लिए 10,000 करोड़ रुपये किए दान
- Uncategorized2025.02.05आरपीएफ गोंदिया ने रायपुर निवासी एक संदिग्ध व्यक्ति को अवैध पिस्टल एवं 4 जिंदा कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार
- Uncategorized2025.02.05नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत तय: अमर अग्रवाल अमर अग्रवाल ने बिलासपुर के विभिन्न वार्डों में व्यापक जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की