0 उत्साह के साथ मनाया गया राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस
0 पूरे सप्ताह होंगे विविध आयोजन
रायगढ़. (वायरलेस न्यूज़) ‘जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड में सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता है। कंपनी जीरो हार्म के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है।‘ उपरोक्त उद्गार जेएसपीएल के सीओओ छत्तीसगढ़ दिनेश कुमार सरावगी ने राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर संयंत्र में आयोजित समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों के साथ सुरक्षा रैली में भाग लेकर ‘सेफ्टी फर्स्ट‘ का संदेश दिया। संयंत्र के सुरक्षा विभाग द्वारा आगामी एक सप्ताह तक विविध आयोजन कर सुरक्षा जागरूकता का प्रसार किया जाएगा।

51वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस जेएसपीएल में उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह 8 बजे संयंत्र परिसर स्थित पोलो मैदान में सीओओ छत्तीसगढ़ डी.के. सरावगी सहित सभी विभागों के प्रमुख एवं अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में जुटे। यहां से सुरक्षा जागरूकता रथ के साथ रैली के रूप में उन्होंने पोलो मैदान से पुराने क्लब हाउस मैदान तक की दूरी तय की। यहां सुरक्षा रैली, सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। श्री सरावगी ने मैदान में सुरक्षा ध्वज फहराते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत अगले एक सप्ताह तक निरंतर चलने वाले जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला का उद्घाटन किया। अपने उद्बोधन में श्री सरावगी ने सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए इसके लिए सर्वोत्तम संसाधनों के प्रयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जेएसपीएल में हमेशा से सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती रही है।

औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के प्रमुख जितेन्द्र परिदा ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयोजन की कड़ी में पिछले एक महीने से विभिन्न विभागों के बीच ऑनलाइन सुरक्षा प्रश्नोत्तरी, भाषण, कविता, पोस्टर, स्लोगन आदि स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस सप्ताह अंतर विभागीय प्रतियोगिताओं के साथ ही कंपनी परिसर में निवासरत घरेलू महिलाओं के लिए भी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। परिसर के साथ ही आसपास के गांवों में भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितों ने सुरक्षा शपथ ली। अतिथियों ने सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ अगले 7 दिनों तक संयंत्र के सभी विभागो एवं कॉलोनियों में सुरक्षा के संबंध में जागरूकता के प्रसार के लिए भ्रमण करेगा। इस दौरान सभी विभाग प्रमुखों के साथ बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी एवं श्रमिक उपस्थित रहे।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप