महासमुन्द।(वायरलेस न्यूज़) संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने गाड़ा समाज के भवन निर्माण के लिए तीन लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की है।
आज गाड़ा समाज के पदाधिकारियों ने राजेंद्र खरे के नेतृत्व में संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि गाड़ा समाज पटेवा परिक्षेत्र में तीस ग्राम आते हैं। जहां समाज का एक भी सामुदायिक भवन नहीं है। जिससे सामाजिक बैठक व अन्य सामाजिक गतिविधियों के आयोजन में परेषानियों का सामना करना पड़ता है। सामुदायिक भवन निर्माण के लिए जगह सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने सामुदायिक भवन के लिए विधायक निधि से राशि स्वीकृति की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए तीन लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। राशि की घोषणा पर समाज के राजेंद्र खरे, विनोद कुमार नाग, गणेष राम नेताम, जनार्दन चौहान, खिलावन मोंगर, भुवनलाल गंधर्व, देवलाल नेताम, भोलाराम नेताम, हीरालाल सोनवानी, उमेंद्र सिंह चौहान आदि ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप