छ्त्तीसगढ़ के इतिहास का सबसे निराशाजनक और उद्देश्यहीन बजट – अमित

बजट में किसी भी वर्ग के लिए कुछ भी नहीं, युवाओं और महिलाओं की उपेक्षा – अमित

बजट राज्य सरकार के आर्थिक, मानसिक और नैतिक दिवालियापन का प्रतिबिम्ब -अमित

छत्तीसगढ़ में मची है लूट, शराब बेंचो, सम्पदा बेचो, छत्तीसगढ़ का ATM बनों

सरकार का एकमात्र लक्ष्य कांग्रेस पार्टी के लिए मिस्टर ATM बनना -अमित

कांग्रेस की डूबती नैया को देश में बचाने के लिए छत्तीसगढ़ को किया जा रहा है ATM के रूप में इस्तेमाल -अमित

रायपुर छत्तीसगढ़, दिनांक 09.03.2022 छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आज विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022 – 2023 के लिए पेश किए गए राज्य के बजट पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा छत्तीसगढ़ के इतिहास का सबसे निराशाजनक और उद्देश्यहीन बजट है जिसमें किसी भी वर्ग के लिए कुछ भी नहीं है। विशेषकर राज्य के युवाओं और महिलाओं की सबसे ज्यादा उपेक्षा की गई। इस बजट को राज्य सरकार के आर्थिक, मानसिक और नैतिक दिवालियेपन का प्रतिबिम्ब है। अमित जोगी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की छत्तीसगढ़ सरकार समर्थन मूल्य और पेन्शन के अलावा अपने 2018 के जन-घोषणापत्र के सभी वादे भूल चुकी है। बजट में न तो प्रदेश के नौजवानों के लिए नए रोज़गार, न संविदा कर्मचारियों के नियमितिकरण, न महिलाओं की सुरक्षा के लिए शराबबंदी, न ग्रामीणों के लिए 3 साल से बंद पड़ी PM आवास योजना और न ही आम आदमियों को महंगाई से राहत और न ही व्यापार को बढ़ावा देने के लिए राजकीय करों में छूट या निवेश को प्रोत्साहित करने का प्रावधान किया गया है। जबकि इस सरकार के कार्यकाल का दो साल ही बचा है। ऐसा लगता है कि भूपेश सरकार ने तय कर लिया है कि उसका एकमात्र लक्ष्य अपने चंद चुनिंदा चाटुकारों के माध्यम से शराब और खनिज बेच कर देश से तेज़ी से विलुप्त हो रही कांग्रेस पार्टी को मिस्टर ATM बनकर बचाना ही रह गया है। कुल मिलाकर कांग्रेस पार्टी की डूबती हुई नैया को देश में बचाने के लिए छत्तीसगढ़ को ATM के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। अमित जोगी ने कहा राज में छत्तीसगढ़ के अंदर लूट मची है, शराब बेचो, संपदा को भेजो और छत्तीसगढ़ का माल यूपी और आसाम में लगाओ और MR. ATM बनो।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief