बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़ ) वर्तमान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के द्वारा महा निरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री ए.एन. सिन्हा रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर के आदेशानुसार तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री ऋषि कुमार शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में बिलासपुर मंडल के सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के द्वारा रेलवे के ई टिकट के अवैध व्यापार करने वालों के विरुद्ध बृहद अभियान चलाया जा रहा हैI
इसी तारतम्य में दिनांक 11.03. 2022 को निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट बिलासपुर श्री भास्कर सोनी के नेतृत्व में उप निरीक्षक आरपीएफ चौकी उसलापुर के द्वारा उसलापुर क्षेत्राधिकार में अभियान चलाया गया इस दौरान महर्षि स्कूल रोड जैन मंदिर के सामने मंगला स्थित दुकान ‘PC Panda The Digital Solution & Computer Work’ मे चेकिंग करने पर पाया गया कि उक्त दुकान के संचालक द्वारा आईआरसीटीसी से प्रदत्त यूजर आईडी के अतिरिक्त एक अन्य पर्सनल यूजर आईडी का प्रयोग करते हुए रेलवे का ई टिकट बनाया जा रहा था जांच के दौरान दुकान संचालक द्वारा पर्सनल यूजर आईडी से बनाया हुआ 27 नग पास्ट रेलवे ई टिकट मूल्य ₹13200 प्राप्त हुआI
अतः इस संबंध में मौके की समस्त आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर दुकान संचालक के विरुद्ध आरपीएफ चौकी उसलापुर में अपराध संख्या 766/2022 दिनांक 11.03.2022 धारा 143 रेल अधिनियम कायम कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैI
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.18छठ घाट में चल रही साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए तोरवा छठ घाट पहुंची मेयर पूजा विधानी,समय सीमा में कार्य पूर्ण करने दिए निर्देश*
छत्तीसगढ़2025.10.17बिजली कर्मियों को दीपावली पूर्व वेतन का अग्रिम भुगतान राज्य शासन के निर्णय का पाॅवर कंपनी में परिपालन
Uncategorized2025.10.17खाद्य एवं औषधि प्रशासन केवल चिन्हित मिठाई वाले के यहां ही क्यों सेंपलिंग करते हैं? शहर के बड़े एक मिठाई दुकान को क्यों छोड़ देते हैं!!
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*