(पुष्पेन्द्र श्रीवास वायरलेस न्यूज़)। कोरबा जिला प्रशासन द्वारा सरकार तुंहर द्वार के अंतर्गत 14 मार्च को विकासखंड कोरबा के ग्राम पंचायत अजगरबहार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। कोरबा कलेक्टर रानू साहू, जिला पंचायत सीईओ नूतन कुंवर , एसपी भोज राम पटेल, जनपद पंचायत सीईओ ,हरीश परसही, संदीप कवर सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे इस शिविर में अजगरबहार क्लस्टर के अंतर्गत 19 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणजन सेवाओं से लाभान्वित हुवे। शिविर के पहले क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले गांव में डोर टू डोर सर्वे करके ग्रामीणजनों की समस्याओं से संबंधित आवेदन लिए आवेदनों का विभाग वार निराकरण कर समाधान शिविर में ग्रामीणों को समस्याओं के समाधान से अवगत कराया गया और सेवाएं प्रदान की गई। अजगरबहार में आयोजित समाधान शिविर में क्लस्टर के अंतर्गत 19 ग्राम पंचायतों में अजगरबहार, जामबहार, चुईया, बेला, दोंदरो, सोनपुरी, सोनगुढ़ा, धनगांव, तिलाईडांड, कछार, माखुरपानी, सतरेंगा, गढ़उपरोड़ा, लेमरू, देवपहरी, अरसेना, बड़गांव, डोकरमना एवं नकिया शामिल हुआ है।

समाधान शिविर में विभागों द्वारा हितग्राहियों से शिविर के 10 दिन पहले हुए घर घर सर्वे के दौरान प्राप्त आवेदनों का समाधान कर सेवाएं प्रदान की गई। फौती नामांतरण, नामांतरण, आपसी बंटवारा, सीमांकन, किसान किताब प्रदाय करना, बी-1 वाचन, आय, जाति, निवास हेतु पटवारी प्रतिवेदन प्रदान करना, राशन कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, वन अधिकार पत्रक, मनरेगा जॉब कार्ड, मनरेगा मातृत्व भत्ता, ई-श्रम कार्ड, नवीन राशन कार्ड वितरण, राशनकार्ड में त्रुटि सुधार, दिव्यांग, बुजुर्ग का राशन कार्ड वितरण किया गया विद्यार्थियों को आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र प्रदान करना, दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण, मोट्राईज्ड ट्रायसायकल, व्हीलचेयर, ट्रायसायकल, बैसाखी, श्रवण यंत्र इत्यादि वितरण एवं अन्य सुविधा, पेंशन से संबंधित शिकायतों का निराकरण आदि सेवाएं समाधान शिविर में प्रदान की गई। शिविर में दिव्यांगता प्रमाण पत्र वितरण, गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों की पहचान, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं औषधि वितरण, आयुष्मान कार्ड बनाया जाना व वितरण, छत्तीसगढ़ महिला कोष से महिला स्व सहायता समूह को ऋण स्वीकृति चेक, ऋण माफी प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief