एटीआर में वन्यजीवों के लिए पानी की उपलब्धता पर्याप्त, सुरक्षा चौकसी में देश मे पहला स्थान -पी.वी.नरसिम्हा राव (मुख्य वन्यजीव संरक्षक छत्तीसगढ़)

बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) अचानकमार टाइगर रिजर्व में 12 हाथियों का दल इन दिनों छपरवा ग्राम के आसपास विचरण कर रहे है जिसे मुख्य वन्यजीव संरक्षक श्री पी.वी नरसिम्हा राव अचानक निरीक्षण में पहुंचे थे वे स्वयं हाथियों के झुंड को विचरण करते हुए देखा और दो दिन पहले ही एक हथिनी ने बच्चे को जन्म दिया था उसे भी देखा और वन अधकारियों व कर्मियों को सुरक्षा के निदेश भी दिए।

वायरलेस न्यूज़ को बताया कि एटीआर में वन्य प्राणियों के लिए पानी की कोई कमी नहीं है सब तरफ पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि कुछ अखबारों में गलत खबर प्रकाशित की गई थी कि एटीआर में वन्यजीवों के लिए पानी की कमी है उसे ही देखने के लिए मैं अचानक पहुंचा हूँ और मैं पूरी तरह से आस्वस्थ हूँ कि हमारा एटीआर पानी और सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित है।
श्री बिलासपुर के वन्यजीव संरक्षक श्री जगदीशन ने उन्हें गलता पानी जो तिलई डबरा वन ग्राम के पास है पानी की उपलब्धता का अवलोकन कराया।
श्री नरसिम्हा राव ने बताया कि मध्य भारत के चार राज्यों में स्थित 17 टाइगर रिजर्व की सुरक्षा चौकसी में छत्तीसगढ़ का अचानकमार टाइगर रिजर्व देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। मार्च महीने के एमएसटी-आईपीईएस रिपोर्ट यह बताती है कि इस एटीआर में पदस्थ पैदल गार्ड प्रतिदिन 25.44 वर्ग कि. मी. और वाहन से 30.25 वर्ग किलोमीटर की पेट्रोलिंग करते हैं।इतना देश के किसी भी टाइगर रिजर्व में दर्ज नही किया गया है। उन्होंने बताया कि एनटीसीए के देश भर के टाईगर रिजर्व एव अभ्यारण्य की सुरक्षा अलग अलग क्षेत्रों में स्थापित किया है। जिसकी निगरानी नागपुर स्थित सेंटर से सेटेलाइट से निगरानी की जा रही है। निरीक्षण के दौरान मुख्य वन्यजीव संरक्षक बिलासपुर श्री जगदीशन एटीआर के डायरेक्टर सत्यदेव शर्मा एसडीओ संजय लूथर सहित रेंजर डिप्टी रेंजर उपस्थित रहे।