जशपुरनगर ( सुनीता गुप्ता वायरलेस न्यूज़ ) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस करते हुए श्रमिकों के सम्मान में संसदीय सचिव यू.ड़ी. मिंज ने बोरे बासी खाकर उत्सव मनाया गया।

1मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति और विरासत पर गर्व महसूस करते हुए, श्रमिकों के सम्मान में संसदीय सचिव यू.ड़ी. मिंज के द्वारा गाँव में कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज सागर यादव एवं सभी ग्रामीण श्रमिक साथियों के साथ बोरे बासी भोजन को ग्रहण किया उनके द्वारा बोरे बासी खा कर अत्यंत आनंदित एवं गौरवान्वित महसूस किए. इस अवसर पर संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं कुनकुरी विधायक यू.डी.मिंज ने जनपद पंचायत दुलदुला, सीईओ दुलदुला संजय कुमार सिंह, ग्रामीणजन व जनप्रतिनिधियों के साथ बोरे बासी खाकर सभी को श्रमिक दिवस की बधाई एवं शुभकामनांए दी। उन्होंने बासी खाने से होने वाले फायदों के बारें मे बताते हुए कहा कि बासी में बहुत सारे पोषक तत्व पाए जाते है। जिससे हमारे शरीर को उर्जा मिलती है। साथ ही यह गर्मी में तेज धूप एवं गर्म हवाओं से शरीर का रक्षा करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवास करने वाले ग्रामीण बासी को नास्ते व खाने के रूप में उपयोग करते है।