बिलासपुर (वायरलेस न्यूज़) आरपीएफ शहडोल के दो आरक्षक नियमित रेल्वे प्लेटफार्म और ट्रेन चेकिंग करते हुए गश्त कर रहे थे। बेंच के नीचे एक लावारिस हालात में ब्लैक कलर का बैग मिला जिसे पोस्ट लाकर जांच किया तो उसमें एक लाख रूपये गांजा रखा था जिसे आरपीएफ ने बरामद कर जीआरपी को सुपुर्द कर दिया है। वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला ने वायरलेस न्यूज को विशेष जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री ए एन सिन्हा के निर्देशन में शहडोल आरपीएफ के दो आरक्षक योगेश तिवारी,नरेंद्र कुमार रेल्वे प्लेटफार्म में 22-30 बजे ट्रेन और प्लेटफार्म चेकिंग में निकले थे बुढ़ार छोर की ओर नल के पास बेंच के नीचे एक ब्लैक कलर का बैग लावारिस हालत में बरामद कर मामले की शहडोल पोस्ट प्रभारी ए के बारले एवम शिप्ट ड्यूटी अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक डी पी राव को सूचना देते हुए उनके पहुँचने पर अपने आरपीएफ के उच्च अधिकारियों को जानकारी देकर बैग की जांच की तो उसमें फ्लाइहाई लिखा था जिसे जीआरपी शहडोल प्रभारी फूलकुमारी केरकेट्टा को भी जानकारी देकर घटनास्थल पर जीआरपी प्रभारी भी स्टॉफ के साथ पहुँची और बैग को खोलकर चेक करने पर उसमे एक बड़ा थैली मिला जिसे चेक करने पर मादक पदार्थ गांजा पाया गया 10 किलो गांजा कीमत एक लाख को बरामद कर सभी की जानकारी फिर आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर वैधानिक कार्यवाही कर बरामद गांजा को जीआरपी प्रभारी को आगे की कार्यवाही के लिए बैग सहित सुपुर्द कर दिया । शहडोल जीआरपी थाना में मादक पदार्थ गांजा को गवाहो की उपस्थिति में पंचनामा तैयार कर जप्ती पत्रक बनाते हुए अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 00/2022 धारा 8/20 एनडीपीसी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।