रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) लीनेस क्लब प्रगति रायगढ़ कोतरा रोड़ के सती माता के मंदिर में किया मठ्ठा और सतु के शरबत का वितरण
शहर भीषण गर्मी पड़ रही है चारो तरफ गर्मी का हाहाकार मचा हुआ रास्ते में आते जाते सभी लोग गर्मी से त्रस्त है और राहत पाने की कोशिश में लगे हुए हैं ऐसे में आज शहर में गर्मी से राहत देने हेतु लीनेस क्लब प्रगति की सदस्याएं आगे आई और शहर वासियों को गर्मी से निजात और उनकी प्यास बुझाने हेतु साथ में ठंडे मट्ठे साथ में लाई। गर्मी में जब लोग बाहर निकलते हैं तो प्यास बहुत लगती है और ऐसे में कुछ अच्छा पेय पदार्थ मिल जाए तो मन को शांति मिलती है और इसी तारतम्य में लीनेस क्लब प्रगति की सदस्यों ने राहगीरों ठंडा मठ्ठा और सत्तू के शरबत पिलाना उचित समझा और वे पहुंच गई सती माता के प्रांगण में क्यों की ये स्थान चार रास्तों से जुड़ा है इसलिए काफी लोगो को इसका लाभ मिला अधिकतम राहगीर वही से गुजरते हैं सभी सदस्यों ने राहगीरों को ठंडा मठ्ठा पिलाना शुरू किया जो भी वहां से गुजर रहे थे उन सभी ने रुक कर मठ्ठा का आनंद लिया और गर्मी से राहत उन्हें मिल रही थी तो उनके मुख से लीनेस क्लब प्रगति के लिए दुआएं ही निकल रही थी और लीनेस क्लब प्रगति की सदस्याएं भी बहुत ही उत्साह के साथ सभी को गर्मी से राहत देने में मग्न दिखाई दे रही थी सभी के चेहरे पर एक उत्साह नजर आ रहा जब वे लोगो को ठंडा पेय मठ्ठा वितरित कर रही थी। श्रीमती हेमा शाह ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि गर्मी में ठंडा मठ्ठा अमृत के समान है और पीते हुए लोगो के मन को तृप्त करना हम अपना कर्तव्य समझते हैं और आगे भी ऐसे सेवा भावी कार्य हम करते रहेगें। अनेक लोगो ने मट्ठे पी कर अपने गले को शांति प्रदान की।
इस कार्य को सफल बनाने हेतु सम्मानित हेमा शाह, सुलोचना अग्रवाल, दीपा अग्रवाल ,सविता गेरा, ,पुष्पलता वासनिक ,रुचि अरोरा ,अन्नू केडिया और रेनू मेहेरिया,का विशेष योगदान रहा , सभी ने उत्साहपूर्वक राहगीरों की प्यास ठंडे मट्ठे से बुझाई।
Author Profile
Latest entries
- Uncategorized2024.11.21रेसुब पोस्ट सेटलमेंट प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में सीआईबी, विशेष खुफिया शाखा , और टास्क टीम रायपुर की संयुक्त टीम ने दो लोगों से साढ़े छै लाख रु.का गांजा पकड़ कार्यवाही किया
- Uncategorized2024.11.21केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जनसंदेश के 35 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्मारिका का विमोचन किया
- Uncategorized2024.11.21एनटीपीसी लारा द्वारा स्व-सहायता समूह के सदस्यों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण का आयोजन
- Uncategorized2024.11.21धरमजयगढ़ के हाटी में हाथी शावक के तालाब में डूबने से हुई मौत