रायपुर ( वायरलेस न्यूज़) प्रदेश के दौरे पर निकले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव प्रशासन के कामकाज से नाखुश नजर आए , मुख्यमंत्री ने फटकार लगाते हुए कहा दिया कि क्या मुख्यमंत्री और मंत्री दौरे आएंगे तभी काम होगा !
जनता के बीच मे यह सन्देश जाना चाहिए जहां भी शिकायत मिले त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए।दूसरी तरफ टी एस सिंहदेव ने बस्तर आने पर कहा कि वे बहुत लंबा नही खिंच सकते, क्योंकि ढाई साल भी बिट गए। दंतेवाड़ा ओर जगदलपुर में कलेक्टर एसपी की गैर मौजूदगी पर कहा कि कुछ नया सा लग रहा है क्योकि कमसे कम शिष्टाचार के नाते अपनी उपस्थिति दिखा जाते। सामान्य शिष्टाचार को लेकर सिंहदेव ने अपनी नाराजगी ब्यक्त की।