*मृतक बिलासपुर के निगम क्षेत्र के जिस जोन का रहने वाला हो.. उसी जोन के श्मशान घाट में उसका किया जाए अंतिम संस्कार.. कलेक्टर ने कहा…सुझाव पर गंभीरता से विचार कर अमल में लाएंगे *

बिलासपुर(वायरलेस न्यूज़) बीते कुछ दिनों से बिलासपुर में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की मृत्यु होने पर, उनका अंतिम संस्कार लगातार लिंगीयाडीह के श्मशान घाट में करने का वहां के ग्रामीण जमकर विरोध कर रहे हैं। डेढ दो सौ से भी अधिक संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने कुछ देर पूर्व वहां अंतिम संस्कार के लिए तीन संक्रमित शव लेकर पहुंचे कर्मचारियों अधिकारियों का का रास्ता रोक दिया और उन्हें मरघट तक नहीं जाने दिया। बड़ी संख्या में गांव के ग्रामीण,, संक्रमित मृतकों का अपने गांव के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किए जाने के विरोध में लामबंद हो गए। इसके कारण वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसकी सूचना पाकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी वहां पहुंचे और उन्होंने पहले ग्रामीणों से और फिर शव लेकर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों से बात की।ग्रामीणों का कहना था कि एक के बाद एक लगातार जिस तरह उनके गांव के श्मशान घाट में ही, कोरना संक्रमित मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाने लगा है। उससे पूरा गांव संक्रमण की चपेट में आ सकता है। ग्रामीण किसी भी स्थिति में आज वहां ले जाई गई 3 लाशो का दाह संस्कार करने का विरोध कर रहे थे। उनका कहना था कि प्रशासन ने एक तरह से लिंगियाडीह के श्मशान घाट को ही कोविड संक्रमित लाशों के दाह संस्कार का केंद्र बना दिया है।ऐसा करने से इस श्मशान घाट के आसपास झोपड़पट्टी में रहने वाले सैकड़ों गरीबों के बच्चे और उनका परिवार संक्रमित हो सकता है। उन्होंने इस बात का जमकर विरोध किया कि लगातार संक्रमित लाशें इसी श्मशान घाट में जलाई जा रही हैं।
केशरवानी के कहने पर 3 लाशों का दाह संस्कार करने दिया ग्रामीणों ने

3 लाशों को श्मशान घाट ले जाने के लिए पहुंचे अधिकारियों का रास्ता रोकने वाले ग्रामीण किसी भी स्थिति में नहीं मान रहे थे।तब विजय केशरवानी (जो वहां के वार्ड पार्षद भी हैं) ने लोगों से बात की। और उन्हें किसी तरह आज लाई गई लाशों के अंतिम संस्कार के लिए राजी किया। उसके बाद उन्होंने वहां मौजूद एडिशनल एसपी उमेश कश्यप, डीएसपी निमिषा पांडे,नायब तहसीलदार गृभेल सहित जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान निगम पार्षद श्रीमती संध्या तिवारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों से चर्चा करने के बाद श्री केसरवानी ने वही से मोबाइल के जरिए कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर से बात कर कहां कि किसी एक ही स्मशान घाट में सारे संक्रमित शवों को जलाने से संक्रमण सहित कई तरह की परेशानियां वहां हो सकती हैं। इसलिए बिलासपुर में संक्रमित मृतक शहर के निगम क्षेत्र के जिस जोन का हो.. उसी जोन के श्मशान घाट में उसके दाह संस्कार की व्यवस्था की जानी चाहिए। श्री केशरवानी के मुताबिक कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने उनके सुझाव को गंभीरता से लिया और कहा कि उनके सुझाव पर प्रशासन गंभीरता से विचार करेगा।
संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार के दौरान गायब रहते हैं निगम के अधिकारी कर्मचारी

आज लिंगियाडीह में संक्रमित शवों अंतिम संस्कार के दौरान नगर निगम का कोई भी अधिकारी कर्मचारी वहां मौजूद नहीं था। बात केवल आज की ही नहीं है। इसके पूर्व भी कोरोना से संक्रमित शवों के दाह संस्कार के दौरान निगम कर्मचारी-अधिकारी श्मशान घाट में मौजूद नहीं रहते।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries