रेसुब रायपुर ने जीआरपी के संयुक्त अभियान के दौरान मानव तस्करी के आरोपी फिरोज अली 6 बच्चों को नागपूर ले जाते किया गिरफ्तार

बिलासपुर ( वायरलेस न्यूज)

रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर के द्वारा दिनांक 10 दिसम्बर, 2025 को श्री कर्मपाल सिंह गुर्जर, पोस्ट प्रभारी, रेलवे सुरक्षा बल, रायपुर को सूचना प्राप्त हुआ कि गाड़ी 12810 हावड़ा-मुंबई मेल में एक व्यक्ति 5- 6 नाबालिग बच्चों को स्लीपर कोच में नागपुर की ओर ले जा रहा है, इस सूचना पर साथ बल सदस्यों, बचपन बचाओ आन्दोलन (BBA) के सदस्य श्री सहा. प्रोग्राम ऑफिसर आशीष कुमार, जीआरपी प्रधान आरक्षी प्रिया भारती, चाइल्ड लाइन, रायपुर, विजय कुमार साहू के साथ सयुक्त रूप से उक्त गाड़ी के रायपुर स्टेशन आगमन पर गाड़ी के स्लीपर कोच S/2 & 3 को अटेंड किया गया I

उक्त गाड़ी को अटेंड करने पर एक संदिग्ध व्यक्ति नाम-फिरोज अली मंडल, पिता-स्व हैक़मद मंडल, उम्र-28 वर्ष, वर्तमान पता- रुम न.-7, प्लाट न.-22, एनसीसी मालवानी, मलाड वेस्ट, मालवानी मुंबई I स्थाई पता – ग्राम देऊपचा, पोस्ट- काटसी, थाना- मुंतोसार, जिला- वर्धमान (प.बंगाल) है I उक्त व्यक्ति के आसपास 06 नाबालिग बच्चे होना पाया गया I उक्त सभी 06 बच्चों को हावड़ा स्टेशन से उक्त ट्रेन में बिठाकर काम कराने के लिए मुंबई लेकर जा रहा था I सयुक्त टीम द्वारा सभी 06 नाबालिग बच्चों एवं उक्त व्यक्ति फिरोज अली मंडल को रायपुर स्टेशन उतार कर रेलवे स्टेशन चाइल्ड लाइन डेस्क कार्यालय लेकर गए I जहां पर जाँच के दौरान मानव तस्करी का मामला पाए जाने पर जीआरपी रायपुर द्वारा उक्त आरोपी फिरोज अली मंडल, पिता-स्व हैक़मद मंडल को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 0147/25 धारा 143 BNS दिनांक 11 दिसम्बर, 2025 दर्ज किया गया I रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मानव तस्करी की रोकथाम हेतु आपरेशन AAHT के तहत लगातार ड्राइव चलाया जा रहा है I

*रेलवे सुरक्षा बल, बचपन बचाओ आन्दोलन के सदस्य एवं जीआरपी के संयुक्त अभियान के दौरान मानव तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किये जाने के संबंध में ।*

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries