जशपुर (वायरलेस न्यूज़) बड़ी खबर सन्ना इलाके से आ रही है।यहां के नंहेशर के देवालय से चोरी हुई शिवलिग वापस अपनी जगह आ गए है । बताया जा रहा है कि बीती रात पुलिस प्रशासन की सक्रियता और दबाव में आकर शिवलिंग को देवालय से उठा ले जाने वाले अज्ञात तत्वो ने पुनः शिवलिंग को उसी स्थान पर छोड़ कर चले गए है।

यह बता दें कि देवालय से शिवलिंग की चोरी एसपी राजेश अग्रवाल के लिए चुनौती बन गयी थी और उन्होंने चुनौती को स्वीकार करते हुए शिवलिंग को ढूंढने काबिक पूलिस अधिकारियो की एक टीम बना दिया ।टीम 2 दिनों तक ग्रामीणों के सहयोग से शिवलिंग को ढूंढने में जुटी रही इसी दौरान बीती रात को खबर आ गयी कि शिवलिंग वापस अपनी जगह पर आ गए ।

यह बताना जरूरी है कि एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय घटनास्थल पर टीम के साथ तैनात रही और टीम का मार्गदशन करती रही।

एसपी राजेश अग्रवाल द्वारा बनाये गए टीम में T i संतलाल अयाम A S I देवनारायण यादव ,उमेश प्रभाकर ,प्रधान आरक्षक रामानुजम पाण्डेय ,प्रभन साय भगत आरक्षक बूटा सिंह ,प्रदीप पाण्डेय ,उमेश भारद्वाज शामिल थे

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief