बिलासपुर। (वायरलेस न्यूज़) कोरबा। कोरबा के कुसमुंडा ओएफसी हट से बैटरी सेल चोरी के मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश में रेल सुरक्षा बल कोरबा ने फरार आरोपियों में से तीन आरोपियों सहित एक अपचारी बालक को गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है। कोरबा रेल सुरक्षा बल पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक कुंदन कुमार झा ने वायरलेस न्यूज़ को जानकारी देकर बताया कि प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ए एन सिन्हा के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के कुशल मार्गनिर्देशन में बैटरी सेल चोरी के मामले में चोरों की पतासाजी में टीम लगी थी। मामले में कोरबा-गेवरारोड के मध्य स्थित कुसमुंडा ओ.एफ.सी. हट से 24 नग बैटरी सेल (2 वोल्ट) चोरी हो गया था। इस संबंध में अज्ञात के विरूद्ध अपराध क्रमांक 06/2022 दिनांक 19 मई 2022 को धारा 3(ए) आर.पी.(यू.पी.) एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर दिनांक 24.05.2022 को 02 आरोपियो राहुल यादव व मुकेश यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 08 नग बैटरी सेल (2 वोल्ट) कीमत 8000/- जप्त किया गया था व शेष आरोपियो की गिरफ्तारी व संपत्ति की बरामदगी के प्रयास के दौरान दिनांक 31.05.2022 को समय 05.30 बजे 02 आरोपी अनिल साहू उर्फ टिग्गा, पिता सुरेन्द्र कुमार साहू, उम्र 23 वर्ष, निवासी तुलसी नगर कोरबा एवं शेख रहमान अली उर्फ टिल्लू, पिता शेख अब्बास अली, उम्र 18 वर्ष 06 माह, निवासी फोकट पारा कोरबा तथा 01 अपचारी बालक आकाश सोनी, पिता दुर्गेश सोनी, उम्र 15 वर्ष, निवासी फोकट पारा कोरबा को उनके कब्जे से 12 नग बैटरी सेल (2 वोल्ट) कीमत 12000 (बारह हजार रूपये) के साथ पकड़ा गया व उन्हे उक्त अपराध में संलग्न कर अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। मामले में शेष चोरित संपत्ति 04 नग बैटरी सेल (2 वोल्ट) की बरामदगी व अन्य 01 फरार आरोपी अरमान अली की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। रेल सुरक्षा बल कोरबा की कार्यवाही से चोरों में हड़कंप मच गया है।