बिलासपुर / (वायरलेस न्यूज़) कोरबा रेल्वे यार्ड से कोरबा के एक युवक को रेल सुरक्षा बल के गस्ती दल ने कोयला चोरी करते रंगे हाथ पकड़ने में कामयाबी प्राप्त की है । कोरबा आरपीएफ़ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक कुंदन कुमार झा ने बताया कि कोरबा रेल्वे यार्ड में 30 मई 2022 को समय लगभग 19.45 बजे उप निरीक्षक आर.एस.चंद्रा, मातहत बल सदस्यो के साथ पोस्ट प्रभारी कोरबा के निर्देशन में गश्त व चेकिंग के दौरान कोरबा रेलवे यार्ड लाईन नंबर 07 खम्बा क्रमांक KRBA/1253 के पास संजीव दास उर्फ मंटू, पिता मुन्ना दास, उम्र 26 वर्ष, निवासी वार्ड क्र. 10, वैष्णव मंदिर रोड सीतामढ़ी कोरबा, थाना सिटी कोतवाली, जिला कोरबा (छ.ग.) नामक व्यक्ति को उसके अवैध कब्जे से 01 प्लास्टिक की बोरी में लगभग 30 कि.ग्रा. कच्चा कोयला, कीमत लगभग 600/- रूपये के साथ पकड़ा गया व उसके विरूद्ध रेसुब पोस्ट कोरबा में अपराध क्रमांक 09/2022 दिनांक 30.05.2022 धारा 3(ए) आर.पी.(यू.पी.) एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया तथा उसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु आरोपी को माननीय न्यायालय विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट बिलासपुर के समक्ष पेश किया जायेगा।