गरियाबंद (वायरलेस न्यूज़) ग्राम सगड़ा ग्राम पंचायत सगड़ा में मिट्टी सड़क कार्य किया जा रहा है जो कि सड़क का नाम है कूमपेटीयापारा से फरसरा सरहद तक मिट्टी सड़क सह पुलिया निर्माण कार्य स्वीकृति राशि 800000 लाख रुपए का है जोकि पटवारी द्वारा दिखाए गए को छोड़कर श्री गजानंद पिता घासीराम के लगान पर जबरदस्ती के मिट्टी सड़क का कार्य किया जा रहा है उपयुक्त सड़क निर्माण कार्य को रोक लगाया गया था विपरीत पार्टी रोक लगाए थे जो कि विपरीत पार्टी को बहला कर उससे घूस लिया गया और रातो रात सरपंच उप सरपंच द्वारा मजदूरों को पटना जमीन में मजदूर लगवाया गया और सड़क बना रहे हैं।

ग्राम पंचायत सगड़ा।

पोस्ट ऑफिस सरनाबाहाल विकासखंड मैनपुर जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़