रन फॉर यूनिटी के तहत……..रेल सुरक्षा बल चौकी तिल्दा ने पांच किलोमीटर की दौड़ लगाई

बिलासपुर / तिल्दा। (वायरलेस न्यूज़) रेल सुरक्षा बल चौकी तिल्दा के सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने रन फॉर यूनिटी के तहत तिल्दा में रेल्वे स्टेशन से शहर भृमण कर पांच किलोमीटर की दौड़ लगाकर अपनी सहभागिता दर्ज कराई । इस संबन्ध में रेल सुरक्षा बल तिल्दा के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक देवेन्द्र शास्त्री ने वायरलेस न्यूज़ को बताया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रे सु ब तिल्दा ने रन फॉर यूनिटी में भाग लिया
आज दिनांक 28 जून मंगलवार को आर पी एफ द पू म रे बिलासपुर के महानिरीक्षक श्री ए एन सिन्हा के दिशा निर्देश और मंडल सुरक्षा आयुक्त रायपुर श्री संजय कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में आरपीएफ तिल्दा के अधिकारियों एवं बल सदस्यों ने रन फॉर यूनिटी में 5 किलोमीटर की दौड़ लगाकर लौह पुरुष श्री वल्लभ भाई पटेल को याद कर सभी देश वासियों एकता का संदेश दिया।तिल्दा आरपीएफ़ चौकी के बल सदस्यों ने दौड़ में हिस्सा लेकर अपनी सहभागिता दर्ज कराई।