ऑपरेशन “आहट” के तहत रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर द्वारा 2 मानव तस्करों की गिरफ्तारी कर 2 लड़कियों को उनके चंगुल से छुड़ाया गया
बिलासपुर – (वायरलेस न्यूज़ 29 जून, 2022)
महानिरीक्षक-सह्-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ए एन सिन्हा /रे.सु.ब./द.पू.म.रे./बिलासपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला /रे.सु.ब./द.पू.म.रे./बिलासपुर के मार्गदर्शन में अभियान के दौरान दिनांक 28 जून 2022 को गाड़ी सं. 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस के अनूपपुर रेलवे स्टेशन में समय लगभग 23.00 बजे पहुचनेपर रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा गाड़ी को चेक करने के दौरान यात्रियों की मौखिक शिकायत पर कोच नं. एस.-01 में दो नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले जाने की सूचना पर दोनों लड़कियों को ट्रेन से उतारने पर दो अन्य सहयात्री साथ में उतरे। पूछताछ में दोनो लड़कियों तथा यात्रियों द्वारा स्पष्ट रूप से कुछ बता नही बताया जा रहा था तथा दोनो लड़कियां घबराई लग रही थी। सूचना पर एम एल यादव थाना प्रभारी निरीक्षक के द्वारा दोनो नाबालिग लड़कियों से पूछताछ करने पर लड़कियों ने बताया कि वे थाना कापू व थाना-धर्मजयगढ़ जिला रायगढ़ के ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली है और उनको दोनों व्यक्ति बहला-फुसलाकर कही ले जा रहे है। एक अन्य व्यक्ति जो ट्रेन से नही उतरा वह भी इसमें शामिल था। तीनों व्यक्तियों द्वारा दोनों लड़कियों को दिनांक 23.06.2022 को उनके गांव से बहला-फुसलाकर रायगढ़ लेकर आए तथा रायगढ़ से दिनांक 26.06.2022 को बिलासपुर लेकर आए वहाँ से दिनांक 27.06.2022 को गाड़ी सं. 18207 में जयपुर ले जा रहे थे।
दोनों उतारे गए व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर एक व्यक्ति थाना- पत्थलगांव जिला जशपुर तथा अन्य एक व्यक्ति थाना-कापू जिला रायगढ़ का रहने वाला बताया। स्वीकार किया कि, दोनो लड़कियों को राजस्थान ले जाकर 20-20 हजार रूपये में बेचते और बताए कि, एक अन्य व्यक्ति जो ट्रेन से नही उतरा, उस व्यक्ति द्वारा जयपुर में लड़कियों को पहूंचाने पर 20 हजार रूपये देने की बात बताई।
प्रथमदृष्टया मामला बहला-फुसलाकर, अपहरण तथा मानव तस्करी का प्रतीत होने पर निरीक्षक द्वारा जी.आर.पी./अनूपपुर को बताने पर उनके द्वारा दोनो नाबालिग बच्चियों तथा दोनो आरोपियों के बयान रे.सु.ब. थाना अनूपपुर में आकर दर्ज किए। महिला थाना-अनूपपुर को भी संपर्क कर पूरी घटना के संबंध में बताते हुए आवष्यक कार्यवाही हेतु निवेदन किया। आगे डी.एस.पी./धर्मजयगढ़, टी.आई./धर्मजयगढ़, थाना-कापू (रायगढ़) तथा एडिषनल एस.पी./रायगढ़ से संपर्क कर लड़कियों की फोटो उनके व्हाट्स-एप पर भेज कर स्थानीय पुलिस थाने से गुमशुदगी तस्दीक कराने पर ज्ञात हुआ कि, दोनों लड़कियों को बिना उनके घरवालों को बताए, बहला-फुसलाकर ले जा रहे थे।
पुलिस थाना धर्मजयगढ़, जिला- रायगढ़ द्वारा लड़की के पिताजी के तहरीर पर अपराध क्र. 109/2022 धारा- 363 आई.पी.सी. दर्ज किया तथा थाना-कापू, जिला-रायगढ़ के द्वारा एक अन्य लड़की की गुमषुदगी क्र. 17/2022 दर्ज की गई। दोनों थाने से अनूपपुर के लिए सड़क मार्ग से टीम रवाना हुई। पुलिस थाना धर्मजयगढ़, जिला- रायगढ़ के सहायक उप निरीक्षक एवं अन्य पुलिस बल के साथ तथा पुलिस थाना-कापू, जिला-रायगढ़, रे.सु.ब. थाना अनूपपुर आज दिनांक 29.06.2022 को सुबह 06.00 बजे सड़क मार्ग से पहुॅचने पर दोनों नाबालिग लड़कियों तथा दोनों आरोपियों को अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।
रेलवे सुरक्षा बल आगे भी स्थानीय पुलिस के सहयोग से इस प्रकार के मानव तरस्करी के मामलों को रोकने हेतु लगातार अभियान चलाएगी ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप