रायगढ (अनिल आहूजा वायरलेस ब्रेकिंग न्यूज़ )।आज सुबह 11 .50 बजे कोतरा फाटक और रायगढ स्टेशन के बीच मे खड़ी एक मालगाड़ी को पीछे से आ रही एक अन्य रेल इंजन जा टकराई। अनियंत्रित दो इंजनों ने मारी टक्कर से चार वैगन डिरेल हो गए हैं। घटना स्थल पर बिलासपुर रेल मंडल के डीआरएम श्री आलोक सहाय पहुंच चुके हैं।

घटना के सूचना पर ब्रिजराजनगर से रिलीफ ट्रेन रवाना कर दी गई हैं लिखते समय तक ट्रेन किरोड़ीमल नगर पहुंच गई हैं।इसमें रेलवे के अधिकारी और सुरक्षा बल के ए डी एस सी श्री रोनाल्ड जेम्स भी है।

बिलासपुर रेल मंडल डीआरएम श्री आलोक। सहाय घटनास्थल पर पहुंचे

रेल्वे के अधिकारी और रेसुब पोस्ट रायगढ के प्रभारी राजेश वर्मा ,उपनिरीक्षक संजय कुमार एस एवं टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है।

मुआयना करते डीआरएम