करगी रोड/कोटा (वायरलेस न्यूज) सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा में 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव अर्थात स्वाधीनता दिवस के पावन पर्व पर मुख्य अतिथि के रूप में आर डी गुप्ता( चीफ एडिटर इंडिया क्राइम न्यूज़), मुख्य वक्ता

संजीव शुक्ला( चीफ एडिटर दबंग न्यूज़), कार्यक्रम की अध्यक्षता राम सजीवन गुप्ता( उपाध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर कोटा), विशिष्ट अतिथि हरीश चौबे (ग्लोबल जनरलिस्ट) एवं अजय अग्रवाल (सचिव सरस्वती शिशु मंदिर कोटा) तथा विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल साहू, संतोष दुबे (संरक्षक सदस्य सरस्वती शिशु मंदिर कोटा) के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का सम्मानपूर्वक पूजा- अर्चना करने के पश्चात ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रेश यादव, आचार्यों में लक्ष्मी नारायण पांडे, संतोष गंधर्व, रुकमणी गंधर्व, श्रीमती आशा गुप्ता, मनोरमा गुप्ता, सुख सिंह कैवर्त ,रुपेश मलिक श्रीमती शोभा चौहान, श्रीमती जागृति गंधर्व, जय श्री मित्रा, श्रीमती अलका राजपूत, धीरेंद्र भारद्वाज, विक्रांत गोयल, श्रीमती प्यारी मानिकपुरी, श्रीमती लक्ष्मी मानिकपुरी उपस्थित थे

सभी अतिथियों ने मंच साझा करते हुए कहा कि 15 अगस्त 1947 को हमारा देश (भारत) स्वतंत्र हुआ इस स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए हमें संगठित होकर देश की रक्षा एवं देश की आन, बान और शान के लिए हमें सदैव तैयार रहना है कोई भी विदेशी ताकत हमारे देश की ओर आंख उठाकर ना देख सके, अतः संगठन में ही शक्ति है, हमारे देश के वीर जवानों ने हमारी इस स्वतंत्रता एवं हमारी स्वच्छंदता के लिए देश के कोने- कोने पर तैनात है एवं हमारी रक्षा के लिए सहर्ष बलिदान हो रहे हैं ऐसे सभी बलिदानियों को हम सदैव नमन करते हैं एवं आगे कहा कि आज के विद्यार्थी कल के भविष्य है अतः सभी विद्यार्थी को देश हित के लिए अपना सर्वस्य बलिदान करने के लिए तैयार रहना होगा इस प्रकार अपनी बातों को रखते हुए सभी अभ्यागतो ने सरस्वती शिशु मंदिर की भूरी भूरी प्रशंसा की

कार्यक्रम का संचालन राजकुमार साहू एवं आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल साहू ने किया