रायपुर ( वायरलेस न्यूज) दिनांक 15.08.2022 को रेलवे सुरक्षाबल पोस्ट/रायपुर के प्रागंण में 75 वें स्वंतत्रता दिवस के उपलक्ष्य में श्री एम के मुखर्जी/पोस्ट प्रभारी/रायपुर के द्वारा झंडारोहण किया गया। जिसमें रेसुब/रेसुविबल/आरपीएफ कालोनी के बच्चे/रेलवे कर्मचारी उपस्थित थें। इस उपलक्ष्य में पोस्ट प्रभारी महोदय के द्वारा मिठाई का वितरण भी किया गया।